ETV Bharat / state

107-year-old woman to cast vote in Haryana

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 8:27 PM IST

Maya Kaur Nehru, a 107-year-old woman of Rewari district in Haryana is all set to cast her vote for the upcoming LS polls. In Haryana, elections will be held on May 12.

Maya Kaur Nehru

Rewari: A 107-year-old woman of Rewari district in Haryana is all set to cast her vote for the forthcoming parliamentary polls. So far Maya Kaur Nehru has voted 16 times for the Lok Sabha polls.

Kaur is very active and enthusiastic to vote for 17th LS election which is scheduled to be held on May 12.

Spot Visuals

"I never miss an election. I urge everyone to exercise their rights in order to select the good government," Kaur said.

Also Read |India boycotts Pak Day event as JK separatists invited

Rewari: A 107-year-old woman of Rewari district in Haryana is all set to cast her vote for the forthcoming parliamentary polls. So far Maya Kaur Nehru has voted 16 times for the Lok Sabha polls.

Kaur is very active and enthusiastic to vote for 17th LS election which is scheduled to be held on May 12.

Spot Visuals

"I never miss an election. I urge everyone to exercise their rights in order to select the good government," Kaur said.

Also Read |India boycotts Pak Day event as JK separatists invited


107 साल में भी जोश, अब भी है वोट डालने का जज़्बा,,
बोली नही निकलती फिर भी उंगली दिखाकर लोगों को करती है प्रेरित
रेवाड़ी, 22 मार्च।
देखा है कहीं आपने ऐसा देश भक्ति का जज्बा, पति ने सेना में रहकर देश की रक्षा की और पत्नी मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर लोकतंत्र को मजबूत कर रही है। 
नेहरू से लेकर मोदी तक के चुनावों की गवाह है 107 साल की माया कौर। माया कौर अब तक 16 बार लोकसभा में अपना मतदान कर एक अच्छे नागरिग का फर्ज निभा चुकी है। आज भी वो 17वीं लोकसभ के लिए 12 मई को हरियाणा में होने वाले छठे चरण के मतदान को लेकर उत्सुक है। माया का कहना है कि सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान मत के जरिये करना चाहिए ताकि अच्छी और सच्ची सरकार का चयन हो और देश मजबूती की राह पर अग्रसर हो सकें। रेवाड़ी जिले के गांव बोहका में जो 107 साल की बुजुर्ग महिला घूमती नजर आ रही है। वह गांव में कही भी जाती है तो गांव के लोगों ने मतदान करने को जरूर बोलती है। सभी इस बूढ़ी मां का आशीर्वाद लेकर उसे आश्वस्त भी कराते है कि वह वोट जरूर करेंगे। एक और जहां सरकार लाखों रुपये खर्च कर लोगों से वोट डालने की अपील करती है वहीं दूसरी और यह बूढ़ी मां लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक कर रही है। माया के पति केहर सिंह ने देश बॉर्डर पर तैनात रहकर देश की हिफाजत ही है तो वही माया मतदान के लिए लोगो से अपील कर रही है। अब बूढ़ी अम्मा से बोला कम जाता है लेकिन वह उंगली दिखाकर लोगों को वोट डालने का इशारा करती है। जिसको सभी मानते है और अमल भी करते है। 
बाइट---करतार सिंह, माया कौर का बेटा।
बाइट---यादराम, सरपंच गांव बोहका।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.