ETV Bharat / state

Kejriwal can get tap water in Delhi tested once again if he doesn't believe reports: Paswan

Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution Ram Vilas Paswan has criticized Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal once again concerning the issue of tap water quality in the national capital.

sd
se
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:23 PM IST

New Delhi: The war of words between Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution Ram Vilas Paswan and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has refused to die down with former saying that the Chief Minister was not cooperating on the issue.

Paswan attacked Kejriwal over Delhi's tap water issue

"He does not believe the Supreme Court, media or BIS (Bureau of Indian Standards)," the union minister said, asking him to send officials of Delhi Jal Board in case he wants to get quality of tap water in Delhi re-investigated.

Paswan said the Delhi Chief Minister is the chairman of DJB and he is answerable for the problem.

"If you are accusing us of presenting the false report, why don't you give water samples to both the DJB and the BIS. Let them test the water quality once again," he added.

Paswan also said that thousands of people die because of water problems in the national capital and the Chief Minister must do something about it.

Safe drinking water is everybody's right, he said.

Also read: Sharad Pawar's real masterstroke

New Delhi: The war of words between Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution Ram Vilas Paswan and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has refused to die down with former saying that the Chief Minister was not cooperating on the issue.

Paswan attacked Kejriwal over Delhi's tap water issue

"He does not believe the Supreme Court, media or BIS (Bureau of Indian Standards)," the union minister said, asking him to send officials of Delhi Jal Board in case he wants to get quality of tap water in Delhi re-investigated.

Paswan said the Delhi Chief Minister is the chairman of DJB and he is answerable for the problem.

"If you are accusing us of presenting the false report, why don't you give water samples to both the DJB and the BIS. Let them test the water quality once again," he added.

Paswan also said that thousands of people die because of water problems in the national capital and the Chief Minister must do something about it.

Safe drinking water is everybody's right, he said.

Also read: Sharad Pawar's real masterstroke

Intro:दिल्ली में पानी की दोबारा जांच के लिए केजरीवाल ने अब तक 32 अधिकारियों के नाम नहीं दिए- रामविलास पासवान

नयी दिल्ली- केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के under में ही भारतीय मानक ब्यूरो आता है, भारतीय मानक ब्यूरो ने एक रिपोर्ट जारी किया था जिसमें बताया गया था कि दिल्ली में पीने का पानी बहुत दूषित है, इस रिपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े किए थे और इसको राजनीति से प्रेरित बताया था. उसके बाद रामविलास पासवान ने अरविंद केजरीवाल से कहा था कि हम पानी की जांच दोबारा कराने को तैयार हैं, दिल्ली सरकार अपने अधिकारियों की एक टीम बनाये और हम भी अपने अधिकारियों की एक अपनी टीम बनाएंगे और दोनों टीमों के अधिकारी मिलकर पानी की जांच कराएंगे और रिपोर्ट जनता के सामने पेश करेंगे


Body:रामविलास पासवान ने आज कहा कि 16 नवंबर को बीआईएस द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से एकत्र किए गए पानी के निर्धारित मानकों के अनुसार शुद्धता की रैंकिंग जारी की गयी थी, 18 नवंबर को मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यह अनुरोध करते हुए पत्र लिखा कि संयुक्त टीम के लिए केंद्र की ओर से बीआईएस के डीजी और डीडीजी (लैब) का नाम भेजा जा रहा है और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी अपनी ओर से सक्षम वरिष्ठ अधिकारियों का नाम मुझे दें

रामविलास पासवान ने कहा कि 20 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुझे पत्र के माध्यम से दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया और दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य सलभ कुमार का नाम दिया, इस पत्र के जवाब में मैंने अरविंद केजरीवाल को उसी दिन पुनः लिखा कि आपके पत्र में दिए गए 2 नामों से एक दिनेश मोहनिया संगम विहार से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, निष्पक्ष जांच के लिए यह जरूरी है कि टीम में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों/ विशेषज्ञ का नाम होना जरूरी है, साथ ही मैंने यह अभी अनुरोध किया कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाई जा रही 32 टीमों के लिए बीआईएस की ओर से आज ही 32 नाम आपको भेज दिए जाएंगे

रामविलास पासवान ने कहा कि 20 नवंबर को ही बीआईएस के डीजी के द्वारा दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि पानी के नमूने लेने हेतु उनकी ओर से 32 टीमों के लिए 32 सदस्यों के नाम भेजे जा रहे हैं और दिल्ली जल बोर्ड की ओर से भी सभी 32 टीमों के लिए 32 सदस्यों का नाम दिया जाए

रामविलास पासवान ने कहा कि इसके बाद ही दिनेश मोहनिया ने बीआईएस के महानिदेशक को एक पत्र लिखा जिसमें पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए 2 नामों के अनुसार बैठक हेतु समय निर्धारित की मांग की गई, 21 नवंबर को बीआईएस द्वारा दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखा गया जिसमें 22 नवंबर को सुबह 10:00 बजे एक मीटिंग रखे जाने की सूचना दी गई


Conclusion:रामविलास पासवान ने कहा कि 22 नवंबर को आयोजित बैठक में दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से किसी ने भी भाग नहीं लिया, इसके बाद बीआईएस के डीजी ने दिनेश मोहनिया को पत्र लिख अनुरोध किया कि माननीय मंत्री जी द्वारा 20 नवंबर को लिखे गए पत्र के आलोक में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों/ विशेषज्ञ का नाम दिया जाए

बता दें 25 नवंबर को रामविलास पासवान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पुनः पत्र लिखकर अवगत कराया कि अभी तक उनकी ओर से पानी की जांच हेतु 32 अधिकारियों के नाम प्राप्त नहीं हुए हैं, यह भी अनुरोध किया गया कि पानी की जांच एनएबीएल मान्यता प्राप्त लैब से ही होनी चाहिए, बीआईएस द्वारा 9 दिसंबर को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में जलापूर्ति से जुड़े अधिकारियों से भाग लेने का निर्देश देने का अनुरोध भी किया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.