ETV Bharat / state

Gambhir lists his agenda, says AAP did only dramas and dharnas

BJP’s East Delhi candidate Gautam Gambhir, who is contesting against AAP’s Atishi and Congress’ Arvinder Singh Lovely from the seat, has listed his agenda for the upcoming Lok Sabha Elections.

BJP’s East Delhi candidate Gautam Gambhir
author img

By

Published : May 7, 2019, 8:34 PM IST

Updated : May 7, 2019, 11:22 PM IST

New Delhi: Discussing his vision for his constituency, BJP’s East Delhi candidate Gautam Gambhir said he would mainly focus on improving basic amenities like sanitation.

BJP’s East Delhi candidate Gautam Gambhir

Talking exclusively to ETV Bharat, he said that people of Delhi were tired to see the politics of Aam Aadmi Party. He further added that in the four-and-a-half years of AAP governance, there had only been debates, dramas and dharnas in Delhi.

Read | Muzaffarnagar riots: Court orders to attach property of six accused

Terming pollution a major issue, Gambhir said his vision was clear. He added that he did not want to make big poll promises and had sorted his agendas. He said that he would not promise that he would change the state into London or Paris, but would work hard to expand higher education facilities in the state.

The cricketer-turned-politician further added that he had planned to convert Yamuna Vihar Sports Complex into a stadium.

Read | 6 EVM's, 2 VVPAT machines found in Muzaffarpur hotel

He said that parking was also a major issue in the state, therefore, he would like to build as many multi-level parking lots as possible.

He asserted that he would prioritise the issue of Ghazipur landfill site, which is one of Delhi's biggest landfill sites, as he wanted to give a clean environment to the state.

He added that he would work on the extension of metro rail from Narela in Delhi to Kundli.

New Delhi: Discussing his vision for his constituency, BJP’s East Delhi candidate Gautam Gambhir said he would mainly focus on improving basic amenities like sanitation.

BJP’s East Delhi candidate Gautam Gambhir

Talking exclusively to ETV Bharat, he said that people of Delhi were tired to see the politics of Aam Aadmi Party. He further added that in the four-and-a-half years of AAP governance, there had only been debates, dramas and dharnas in Delhi.

Read | Muzaffarnagar riots: Court orders to attach property of six accused

Terming pollution a major issue, Gambhir said his vision was clear. He added that he did not want to make big poll promises and had sorted his agendas. He said that he would not promise that he would change the state into London or Paris, but would work hard to expand higher education facilities in the state.

The cricketer-turned-politician further added that he had planned to convert Yamuna Vihar Sports Complex into a stadium.

Read | 6 EVM's, 2 VVPAT machines found in Muzaffarpur hotel

He said that parking was also a major issue in the state, therefore, he would like to build as many multi-level parking lots as possible.

He asserted that he would prioritise the issue of Ghazipur landfill site, which is one of Delhi's biggest landfill sites, as he wanted to give a clean environment to the state.

He added that he would work on the extension of metro rail from Narela in Delhi to Kundli.

Intro:Body:

Intro:नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर चुनावी मैदान में हैं. लम्बे समय तक क्रिकेट के मैदान पर धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले गंभीर अब राजनीति के मैदान पर हैं. चुनाव जीतने के बाद पूर्वी दिल्ली के लिए अपनी कार्य योजना के आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने समेत तमाम मुद्दों पर उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खुलकर बात की. 

राजनीति में आने के बदले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा क्रिकेट अकेडमी खोलने का ऑफर दिए जाने पर गौतम गंभीर कहते हैं कि बचपन से जिस सरकारी स्कूल के अंदर बने क्रिकेट अकेडमी में खेलकर मैं यहाँ तक पहुंचा उसे केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी ने बंद करवा दिया और वह क्या मुझे क्रिकेट अकेडमी खोलकर देंगे.

गंभीर ने यह भी कहा कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीवार आतिशी मार्लेना मुझे ओपन डिबेट के लिए बुलाती हैं, जबकि मैं उनकी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ओपेन डिबेट के लिए बुला चुका हूं, जिसमे वह नहीं आए. मुझे तो हमेशा यही डर रहता है कि केजरीवाल कहीं धरने पर न बैठ जाएं. इससे मेरा ही नहीं, पूरी दिल्ली का नुकसान होगा. 





Body:गंभीर कहते हैं कि साढ़े चार साल में दिल्ली की जनता ऊब चुकी है. यहां कोई काम दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं कराए गए. मैं सच्ची राजनीति करने आया हूँ और वर्तमान में रहना चाहता हूं. मैं यह नहीं कहता कि दिल्ली को लंदन और पेरिस बना दूंगा. लेकिन यहां की जो समस्याएं हैं, उसे दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. जिनमे दिल्ली यूनिवर्सिटी का पूर्वी दिल्ली में अपना कैम्पस खुलवाना है. यहां सफाई बड़ी समस्या है, पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वस्थ भारत का सपना है. यहां चिल्ला गांव, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत अनेक जगह स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम बनवाना है. साफ पानी मुहैया कराना बड़ी चुनौती है. वहीं, कोंडली तक मेट्रो लेकर जाना है, ताकि वहां के लोगों का सफर आसान हो सके. गाजीपुर लैंडफिल साइट की समस्या से लोगों को निजात दिलाना है. 

दो वोटर आईडी कार्ड के सवाल पर गौतम गंभीर कहते हैं कि यह मामला चुनाव आयोग के पास है और 13 मई को सभी को पता चल जाएगा. वहीं पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ने पर बाहरी होने के आरोप पर उनका कहना है कि मैं दिल्ली में पैदा हुआ, यहीं पढ़ाई की, पूर्वी दिल्ली में मेरे पापा का बिजनेस पिछले 45 साल से है. पता नहीं विपक्ष फिर कैसे बाहरी कहता है. उन्होंने विपक्ष पर देश, राज्य और अब इलाका बांटने का भी आरोप लगाया. 

सक्रिय राजनीति में आने से पहले ट्विटर और हमलावर होने से संबंधित सवाल के जवाब में गंभीर कहते हैं कि वह देश के लिए मेरी भावना है और इसीलिए मैं ट्विटर के माध्यम से उसे जाहिर करता हूँ. वहीं पाकिस्तान के साथ सहानुभूति रखने वालों और भारत के खिलाफ बयानबाजी करने वालों को देश विरोधी करार देते हुए गंभीर कहते हैं कि राष्ट्रविरोधियों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है. यदि आप देश के हित में काम करते हैं तो यह देश आपको सबकुछ देगा. पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ लोग उम्र से बड़े होते हैं, दिमाग से नहीं.





Conclusion:गंभीर ने यह भी कहा कि "आप" प्रत्याशी आतिशी मार्लेना जो भी कहती हैं, उसपर मैं बोलना मुनासिब नहीं समझता.


Conclusion:
Last Updated : May 7, 2019, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.