ETV Bharat / state

'Cut your beard or quit party,' Delhi BJP leader allegedly threatened

BJP leader from North East Delhi, Sajid Ali, claimed that he was threatened by unidentified miscreants outside his home in Jafrabad area, and was told to either shave off his beard or quit the party.

th
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 10:22 AM IST

New Delhi: Unidentified miscreants allegedly threatened BJP leader Sajid Ali and asked him to shave off his beard, in North East Delhi's Jafrabad area in the wee hours of Friday.

Ali said the miscreants also hurled abuses at PM Modi

Speaking to ETV Bharat, Ali, who is the vice-president of the BJP Minority Morcha's North East Delhi unit, claimed that he was verbally abused and threatened by the miscreants right outside his home.

"When I stepped out at around 12:15 am, a few people, who were sitting in the street right outside my home, verbally abused me and threatened me," he said, adding that he was asked to either cut his beard or quit the party.

"I asked them why were they behaving like this. After all, I work for serving the people and not for my own self-interests. They told me to cut my beard, or else I would have to quit the BJP and join any other party," Ali claimed.

Ali further added that the miscreants hurled abuses at Prime Minister Narendra Modi.

Meanwhile, Ali has informed the police about the incident and has also made senior party leaders aware of the situation, who assured him of full support in the matter.

Read: Delhi BJP chief Manoj Tiwari gets death threat

New Delhi: Unidentified miscreants allegedly threatened BJP leader Sajid Ali and asked him to shave off his beard, in North East Delhi's Jafrabad area in the wee hours of Friday.

Ali said the miscreants also hurled abuses at PM Modi

Speaking to ETV Bharat, Ali, who is the vice-president of the BJP Minority Morcha's North East Delhi unit, claimed that he was verbally abused and threatened by the miscreants right outside his home.

"When I stepped out at around 12:15 am, a few people, who were sitting in the street right outside my home, verbally abused me and threatened me," he said, adding that he was asked to either cut his beard or quit the party.

"I asked them why were they behaving like this. After all, I work for serving the people and not for my own self-interests. They told me to cut my beard, or else I would have to quit the BJP and join any other party," Ali claimed.

Ali further added that the miscreants hurled abuses at Prime Minister Narendra Modi.

Meanwhile, Ali has informed the police about the incident and has also made senior party leaders aware of the situation, who assured him of full support in the matter.

Read: Delhi BJP chief Manoj Tiwari gets death threat

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में लगने वाले मौजपुर के बजरंग बली मोहल्ले में बीती रात उस समय जमकर हंगामा खड़ा हो गया जब कुछ लोगों ने एक भाजपा नेता के घर जाकर ना केवल उसे बुरी तरह धमकाया बल्कि उसे कहा कि वे या तो भाजपा छोड़े या फिर अपनी दाढ़ी को कटवा ले, अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. आरोप है कि हमलावर युवक हंगामा गाली गलौज करके वहां से फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित भाजपा नेता ने इस बाबत जाफराबाद पुलिस को भी शिकायत दी है, साथ ही अपने नेताओं को भी इस पूरी घटना से अवगत करा दिया है.


Body:जानकारी के मुताबिक जाफराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत बजरंग बली मौहल्ला मौजपुर में अपने परिवार के साथ रहने वाले साजिद अली भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में उत्तर पूर्वी जिले में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं, ऐसे में वह पार्टी के लिए भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उतना ही नहीं वह जिले के साथ ही वह प्रदेश और पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहते हैं.
पीड़ित साजिद अली ने बताया कि देर रात के समय जब गली मौहल्ले के लोग सो गए थे, साजिद के मुताबिक उस समय वह कोई सामान खरीदकर घर लौट रहे थे, उसी दौरान उनके ही इलाके में रहने वाला आपराधिक परिवर्त्ति का मौहम्मद आदिल उर्फ सोनू अपने कुछ साथियों के साथ उनकी गली में पहुंचा और उनके साथ कहासुनी करते हुए गाली गलौज करने लगा, उन्होंने सोनू को काफी समझाने की भी कोशिश की, लेकिन आरोप है कि सोनू ने उन्हें गाली गलौज करते हुए धमकाना भी शुरू कर दिया. उन्होंने न केवल आजिद को को गालियां बाकी बल्कि पार्टी और प्रधानमंत्री और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
आरोप है कि आरोपी साजिद से गाली गलौज कर5के हुए उनके घर के सामने पहुंच गए तबतक गली के बहुत से लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये थे, साजिद के मुताबिक आरोपियों ने न केवल उन्हें और उनकी पार्टी और नेताओं को बुरा भला कहा बल्कि उन्हें यह कहते हुए भी धमकाया की या तो वह भाजपा छोड़े या फिर अपनी दाढ़ी को कटवा ले, आरोप है कि हमलावर ऐसा नहीं करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी देकर वहां से चले गए.
भाजपा नेता साजिद अली ने बताया कि जिस ढंग से उनपर इस तरह से अचानक यह हमला किया गया है उससे उनका परिवार बुरी तरह से डर गया है, हालांकि उन्होंने रात में ही पीने साथ हुई घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी और अपने संबंधित पार्टी नेताओं को भो इस घटना से अवगत कराया.जिस ढंग से यह घटना हुई है उससे स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल बम हुआ है.
साजिद अली ने कहा कि वह किसी के डराने में नहीं आने वाले हैं, वह इसी तरह से निःस्वार्थ, निडरता और कर्मठता से पार्टी और देश की एकता अखंडता के लिए काम करते रहेंगे.

मुस्लिमों को भाजपा शामिल कराने से चिढ़ा था आरोपी
भाजपा नेता साजिद अली ने बताया कि उन्होंने हाल ही में इलाके के बहुत से मुस्लिम नौजवानों को प्रदेश कार्यालय में जाकर भाजपा में शामिल कराया था, उसी बात से क्षेत्र के बहुत से लोग उनसे चिढ़े हुए हैं, उन्हें आशंका है कि इसी तरह के किसी और के भड़काने पर आरोपी ने उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया.


Conclusion:जिस ढंग से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े भाजपा नेता पर महज इस लिए हमला किया गया क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की हुई है, और वह मोदी की नीतियों और पार्टी की गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाने में लगे रहते हैं, इस घटना ने एक बात यह भी साफ कर दी है कि कहीं न कहीं मुस्लिमों क्व लिए भाजपा में जाने की डगर खासी मुश्किल भरी होती है.

पीड़ित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष साजिद अली के साथ ही कुछ और स्थानीय लोगों के साथ मौके से वॉक थ्रू भी है......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.