New Delhi: Announcing their alliance for the upcoming Delhi Assembly elections, BJP, JD(U) and LJP on Tuesday asserted that they would overthrow Arvind Kejriwal government.
The BJP is contesting 67 of the 70 Assembly seats, while Lok Janshakti Party(LJP) and Janata Dal (United) will contest one and two seats respectively.
Addressing a joint press conference here, Delhi BJP president Manoj Tiwari said that it was the first time that the National Democratic Alliance(NDA) partners were contesting Delhi elections together.
BJP forms alliance with JD(U), LJP to 'overthrow' Kejriwal
BJP and its NDA partners - JD(U) and LJP - have come together to contest Delhi Assembly elections, to be held on February eight. The JD(U) and the LJP, till recently would say that they were fully ready contest all alone but were open to alliance. They say the alliance would overthrow Kejriwal government as it has not done anything.
New Delhi: Announcing their alliance for the upcoming Delhi Assembly elections, BJP, JD(U) and LJP on Tuesday asserted that they would overthrow Arvind Kejriwal government.
The BJP is contesting 67 of the 70 Assembly seats, while Lok Janshakti Party(LJP) and Janata Dal (United) will contest one and two seats respectively.
Addressing a joint press conference here, Delhi BJP president Manoj Tiwari said that it was the first time that the National Democratic Alliance(NDA) partners were contesting Delhi elections together.
नयी दिल्ली- नई दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है, 8 फरवरी को वोटिंग होगी, 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा और जेडीयू का बीजेपी से गठबंधन हो गया. बीजेपी, जेडीयू, लोजपा नेताओं ने पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत की
Body:दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में 67 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी, जेडीयू 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लोजपा 1 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, गठबंधन होने से एनडीए को दिल्ली में काफी फायदा होगा, हम लोग एकजुट होकर और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे
दिल्ली जदयू प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा कि पहली बार बिहार से बाहर जेडीयू का बीजेपी से गठबंधन हुआ है, burari और संगम विहार विधानसभा सीट पर जेडीयू अपने प्रत्याशी उतरेगी
Conclusion:संजय झा ने कहा कि burari से शैलेंद्र कुमार जेडीयू के प्रत्याशी हैं, संगम विहार से एससीएल गुप्ता जेडीयू के प्रत्याशी हैं, इस बार एनडीए का दिल्ली में शानदार प्रदर्शन रहने वाला है, जहां जहां जरूरत होगी वहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आकर प्रचार करेंगे,जेडीयू के अन्य नेता भी आकर दिल्ली में प्रचार करेंगे
लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एके वाजपेई ने कहा कि लोजपा 1 सीट पर दिल्ली में चुनाव लड़ रही है, सीमापुरी विधानसभा सीट पर लोजपा प्रत्याशी उतारेगी, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, रामविलास पासवान दिल्ली में प्रचार करेंगे, लोजपा जेडीयू और बीजेपी के एक साथ चुनाव लड़ने से एनडीए को काफी फायदा होने वाला है, दिल्ली में इस बार केजरीवाल सरकार चुनाव हार जाएगी क्योंकि इस सरकार ने जनता से सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है