ETV Bharat / state

Armed robbers loot Rs 20 lakh from transporter in Delhi

In an unfortunate incident, unidentified robbers looted Rs 20 lakh from a transporter in Mundka region of Delhi. A police investigation is underway into the matter.

Masked robbers looted Rs 20 lakh in Delhi
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 3:25 PM IST

New Delhi: Unidentified armed robbers barged into a godown of a transport company and looted ₹20 lakh from its owner in Mundka region of Delhi.

Masked robbers looted Rs 20 lakh in Delhi

After getting the information, the police rushed to the spot and collected the CCTV footage from the nearby areas.

According to owner, Sanju, "I was in the office when 4-5 masked criminals barged in. They were armed and some of their accomplices were waiting outside."

As per preliminary investigation, it seems the robbers were well aware of the place and knew where the money was kept, said police sources. It must be some insider who shared the information, they added.

Meanwhile, an FIR had been registered and a probe initiated into the matter.

New Delhi: Unidentified armed robbers barged into a godown of a transport company and looted ₹20 lakh from its owner in Mundka region of Delhi.

Masked robbers looted Rs 20 lakh in Delhi

After getting the information, the police rushed to the spot and collected the CCTV footage from the nearby areas.

According to owner, Sanju, "I was in the office when 4-5 masked criminals barged in. They were armed and some of their accomplices were waiting outside."

As per preliminary investigation, it seems the robbers were well aware of the place and knew where the money was kept, said police sources. It must be some insider who shared the information, they added.

Meanwhile, an FIR had been registered and a probe initiated into the matter.

Intro:लोकेशन--पश्चिमी दिल्ली/मुंडका
स्लग--लाखों की लूट
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला


पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में करीब आधा दर्जन हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक गोदाम पर दावा बोलकर ट्रांस्पोर्टर को बंधक बना लिया। जहां बदमाश गोदाम में रखे 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। वही पुलिस ने पीडि़त के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। और पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वही पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हालांकि वारदात के बाद मुंडका पुलिस और  स्पेशल स्टॉफ को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।



Body:जानकारी के मुताबिक देर शाम पीसीआर को मुंडका इलाके में 20 लाख रुपये की लूट होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस को संजू नामक ट्रांस्पोर्ट का काम करने वाले ने बताया कि उसका उडडान नाम से ट्रांस्पोर्ट कंपनी है। वह वारदात के वक्त गोदाम में बने ऑफिस में बैठा था। तभी अचानक चार से पांच नकाबपोश ऑफिस में जबरन घुसे। जिनके हाथों में पिस्टल आदि हथियार थे। उनके कुछ साथी गोदाम के बाहर बाइक पर सवार थे। जहां पीड़ित बदमाशों को देखकर कुछ समझ पाता। और बदमाशों ने उसको गोली मारने की धमकी देकर उसे वही बंधक बना लिया। जिसके बाद बदमाशों ने उसकी अलमारी में रखे 20 लाख रुपये निकाल कर बैग में डाल लिये। और बदमाश संजू को गोली मारने की धमकी देकर उसके मोबाइल फोन आदि सामान लेकर फरार हो गए। वहीं फरार होने से पहले बदमाशों ने संजू को ऑफिस में ही बंद कर दिया। हालाकिं पुलिस सूत्रों की मानें तो ऑफिस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। जिस तरह से बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर एक ही जगह पर हाथ मारकर 20 लाख रुपये लूटे हैं। उससे लगता है बदमाशों को नोटों के रखे होने की पूरी जानकारी थी। जिससे सक जताया जा रहा है कि किसी करीबी ने मामले में मुखबरी भी की होगी। जिसको देखते हुए पीडि़त के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर उनके मोबाइल फोन नंबरों को भी खंगाला जा रहा है। 




Conclusion:फिलहाल पुलिस मामले दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.