ETV Bharat / state

Naxals carrying reward on head surrendered in Bijapur

Four naxals in Bijapur surrendered in front of Police and Media on Monday. They were involved in many violent incidents in the district.

Naxals carrying reward on head surrendered in Bijapur
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 4:46 AM IST

Bijapur: Four Naxals surrendered in Bijapur district on Monday. The four surrendered in front of Police and Media.

Two of the surrendered naxals are Section Commander and Section Deputy Commander of People's Liberation Guerrilla Army who carried a reward of Rs 8 lakh and Rs 3 lakh respectively.

Naxals carrying reward on head surrendered in Bijapur

The four naxals were involved in many violent incidents in the district.

Bijapur: Four Naxals surrendered in Bijapur district on Monday. The four surrendered in front of Police and Media.

Two of the surrendered naxals are Section Commander and Section Deputy Commander of People's Liberation Guerrilla Army who carried a reward of Rs 8 lakh and Rs 3 lakh respectively.

Naxals carrying reward on head surrendered in Bijapur

The four naxals were involved in many violent incidents in the district.

Intro:बीजापुर।पीएलजीए बटालियन 01 के कंपनी नम्बर 01 का सेक्शन कमाण्डर 08 लाख का ईनामी एवं प्लाटून नम्बर 13 का सेक्शन डिप्टी कमाण्डर 03 लाख के ईनामी नक्सली सहित 04 माओवादियों ने पुलिस एवं मीडिया के समक्ष किया आत्मसमर्पण किया है ।
चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा से क्षुब्ध होकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा में जुड़ने के उद्देष्य से नक्सलवाद छोडने का फैसला कर 04 माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया ।


Body:01राकेश उईका उर्फ बिल्ला उर्फ बिल्लू उईका पिता सन्नू उईका उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया साकिन - पोन्जेर पटेलपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर
संगठन में पद :- पीएलजीए बटालियन 1 के कंपनी न 1 का सेक्शन कमांडर दक्षिण बस्तर डिवीजन।
संगठन में धारित हथियार :- एसएलआर एलएमजी
घोषित ईनाम शासन द्वारा पद पर 08 लाख रूपये।
कार्य क्षेत्र दरभा डिवीजन
संगठन में भर्ती - वर्ष 2010 में पश्चिम बस्तर स्मॅाल एक्शन टीम कमांडर मनीष एवं गंगालूर एलओएस कमांडर दिनेश के द्वारा कंपनी सदस्य के रूप में भर्ती किया गया। भर्ती होकर वर्ष 2010 से अब तक पीएलजीए बटालियन 1 में सेक्शन कमांडर के रूप में काम करता था ।
घटना में शामिल :- वर्ष 2011 मार्च में जिला सुकमा क्षेत्र के तिमापुर(जगरगुण्डा) मुरपल्ली में कोया कमांडों के 8 जवान की हत्या, वर्ष 2011 जून में जिला सुकमा के भेज्जी केरिपु के पेट्रलिंग पार्टी कें 04 जवान की हत्या, वर्ष 2013 जनवरी में चिन्तागुफा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर में फायरिंग करने की घटना, वर्ष 2013 मई में मिनपा कैम्प में हमला किये जिसमें 3 सीआरपीएफ शहीद हुए, वर्ष 2014 में जिला सुकमा कसालपाड की घटना में जिसमें 04 जवान सीआरपीएफ के शहीद, हथियार लुट लिये, जिला सुकमा के बुरकापाल की घटना में शामिल, मार्च 2015 मे पीडमेल में एसटीएफ के साथ फायरिंग में शामिल, जिसमें 08 शहीद हो गये थे, वर्ष 2016 में पोगटपल्ली में सीआरपीएफ के साथ फायरिंग करने की घटना में शामिल,वर्ष 2017 भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत कोत्ताचेरू और गोरखा के बीच हुए एम्बुश की घटना में शामिल, जिसमें सीआरपीएफ व जिला पुलिस के कुल 12 जवान शहीद हुए थे, जून 2017 में सुकमा के तोण्डामरका क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में शामिल, जिसमे डीआरजी के 3 जवान शहीद हुए
02. कक्केम सुक्कु उर्फ सुख लाल ,पिता स्व. मासा कक्केम उम्र 32 वर्ष ,जाति मुरिया साकिन - एडसमेटा थाना मिरतुर जिला बीजापुर
संगठन में पद :- भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटुन नम्बर 13 में सेक्शन डिप्टी कमांडर व
MOPOS शिक्षक
संगठन में धारित हथियार :- एसएलआर /बाद खाली हाथ
घोषित ईनाम - छ.ग. शासन द्वारा 03 लाख।
कार्य क्षेत्र :- पश्चिम बस्तर डिवीजन भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत।
संगठन में भर्ती - वर्ष 2003 में एसीएम संतोष के द्वारा संगठन में भर्ती किया गया । दिसम्बर 2003 में 13 दिनों तक के लिए प्रशिक्षण दिया गया । वर्ष 2004 से वर्ष 2005 जुलाई तक में माटवाड़ा एलओएस सदस्य के रूप में काम किया गया। वर्ष 2006 से 2019 तक गंगालूर क्षेत्र में प्रेस टीम का कमाण्डर बनाकर मुझे भेज दिया मै गणेश उइके के साथ मिलकर प्रेस टीम में 03 वर्ष तक काम किया। वर्ष 2009 जून 2010 तक पीपीसी के रूप में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में काम गया। वर्ष 2010 से जुलाई 2019 तक एमओपीओएस स्कूल में शिक्षक के रूप में काम किया है।
घटना में शामिल -वर्ष 2006 मई में कर्रेमरका विस्फोट किये थे ,जिसमें 5 पुलिस शहिद हो गये थे, वर्ष 2009 में बैलाडीला में विस्फोट किया जिसमें 4 पुलिस शहीद जिसमें बुलेट प्रुफ जैकेट लुट में शामिल, 2009 में बेचापाल के जंगल में फायरिंग किये जिसमें 40 लोग थे जिसमें 3 पुलिस वाले शहीद, 2010 में मिरतुर रोड़ में सलवा जुडूम नेता लच्छु कश्यप को मारने की घटना मे शहीद 4 लोग थे।
03. बुधरू मोडि़याम पिता तुप्पा मोडि़याम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन नदीपारा चेरकंटी थाना बीजापुर जिला बीजापुर संगठन में पद :- जनमिलिशिया कमांडर गंगालूर एरिया कमेटी व सप्लाई टीम सदस्य
संगठन में धारित हथियार :- 12 बोर बंदूक
कार्य क्षेत्र :- गंगालूर एरिया कमेटी
संगठन में भर्ती वर्ष 2001 में डीव्हीसी हरिराम के द्वारा संगठन में भर्ती किया गया।
जिसमें लगातार 04 वर्षो तक काम किया बाद डीव्हीसी गोपी के साथ सप्लाई टीम
का सदस्य बनाकर गंगालूर में अबतक तक काम कर रहा था।
04. सोमारी कड़ती ,पति कक्केम सुक्कु उर्फ सुखलाल ,पिता स्व. मासा कक्केम, उम्र 32 वर्ष ,जाति मुरिया सा. एडसमेटा थाना मिरतुर जिला बीजापुर
संगठन में पद :- पूर्व गंगालूर एलओएस सदस्य व बाद में MOPOS स्कुल में कार्य।         
संगठन में धारित हथियार :- खाली हाथ
कार्य क्षेत्र :- गंगालूर एरिया कमेटी व भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत।
संगठन में भर्ती :- वर्ष 2006 में डीव्हीसी संतोष के द्वारा संगठन में भर्ती किया गया। बाद, वर्ष 2006 से 2012 तक गंगालूर एलओएस सदस के रूप काम करती थी। बाद वर्ष 2013 से 2019 तक नक्सली स्कुल में थी । Conclusion:उपरोक्त माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण करने पर उन्हे उत्साहवर्धन हेतु शासन द्वारा देय प्रोत्साहन राशि 10,000-10,000 हजार रूपये (दस-दस हजार रूपये) प्रत्येक को नगद प्रदाय किया गया। इन्हें शासन के पुनर्वास नीति के तहत् और अन्य सुविधा एवं लाभ दिया जायेगा।

(उपलोड में बाईट भी भेज रहा हु सर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.