Patna: Chirag Paswan-led Lok Janshakti Party (LJP) is contesting the upcoming Assembly polls in Bihar by severing its ties with the National Democratic Alliance (NDA).
In view of the continuous attack from the BJP, Chirag Paswan has said that Prime Minister Modi can speak against him to keep Chief Minister Nitish Kumar happy.
He has said that Prime Minister Modi should say whatever he feels like about him without any hesitation.
He said that Prime Minister Modi should follow his 'coalition dharma' without any hesitation.
-
मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
Taking to social media platforms, Chirag Paswan has written in Hindi, which roughly translates as "Prime Minister Narendra Modi should take care of coalition dharma. He should not be in any dilemma just because of me. In order to keep Chief Minister Nitish Kumar happy, whatever he wants to speak against me, he should do that without any hesitation."
Earlier, Chirag wrote that Nitish Kumar is leaving nothing unturned to show the difference between him and Prime Minister Modi.
He stated that Kumar is a master of divide and rule.
Every day he tries to widen the distance between me and Prime Minister Modi.
-
मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है।पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है।पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है।पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
"It is, however, not necessary to exhibit my relationship with Prime Minister Modi. I cannot forget the kind of support I got from Prime Minister Modi when my father was admitted to the hospital and during his last journey," Chirag said.
-
नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
Chirag further stated that Nitish should thank the BJP leaders for respecting coalition dharma despite so much public outrage against him. Every day they give proof to Nitish that they are not with Chirag Paswan, he added.
Also Read: Bihar Polls: JD(U) woman candidate gives birth to baby in midst of electioneering