ETV Bharat / state

Man beaten to death on suspicion of being child lifter in Bihar

A man was beaten to death by an angry mob on suspicion of being a child lifter. The man died on the way to the hospital.

Mob beats a youth to death on suspicion of a child lifter
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:36 PM IST

Patna: A man, who was thrashed by a mob on suspicion of being a child lifter here in Naubatpur area, died in a hospital during treatment on Saturday, police said.

According to Senior Superintendent of Police (SSP) Garima Malik, the incident of mob lynching was reported from Naubatpur earlier today.

Mob beats a youth to death on suspicion of a child lifter

Soon after receiving the information of the incident, the police rushed to the spot immediately and arrested 23 people in connection with the case.

The identity of the victim is yet to be ascertained by the police. A case has been registered. Further investigation into the matter is underway.

On August 4, a beggar was beaten to death by an unruly mob on suspicion of child lifting in Rupaspur area in Patna. Around 32 persons were arrested in the case.

Also read: Khattar stokes controversy with his Kashmiri girls remark

Patna: A man, who was thrashed by a mob on suspicion of being a child lifter here in Naubatpur area, died in a hospital during treatment on Saturday, police said.

According to Senior Superintendent of Police (SSP) Garima Malik, the incident of mob lynching was reported from Naubatpur earlier today.

Mob beats a youth to death on suspicion of a child lifter

Soon after receiving the information of the incident, the police rushed to the spot immediately and arrested 23 people in connection with the case.

The identity of the victim is yet to be ascertained by the police. A case has been registered. Further investigation into the matter is underway.

On August 4, a beggar was beaten to death by an unruly mob on suspicion of child lifting in Rupaspur area in Patna. Around 32 persons were arrested in the case.

Also read: Khattar stokes controversy with his Kashmiri girls remark

Intro:पटना पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मॉब लिंचिंग की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही। बच्चा चोर के अफवाह के चलते आये दिन बेकसूर लोगो की जान जा रही है । शनिवार को नौबतपुर में इसी अफवाह ने एक और निर्दोष की जान ले ली। हालांकि पुलिस इस बार मॉब लिंचिंग में फंसे व्यक्ति की जान तो नही बचा पाई पर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।Body:घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के महमदपुर की है जहां शनिवार को अचानक बच्चा चोर की अफवाह फैली और उस इलाके से गुजर रहा एक अंजान व्यक्ति जो ये भी नही जान रहा था कि अगले कुछ घंटो में उसके साथ क्या होने वाला है अचानक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। इससे पहले की वो कुछ समझ पाता लाठी डंडे से लैश सैकड़ो लोगो ने उसे घेर लिया और बिना कोई सवाल जवाब के उसकी धुनाई शुरू कर दी। कोई उसे घसीट रहा था तो कोई उसे जमीन पर लिटाकर उसपर एक के बाद एक लाठियां बरसा रहा था और वो बेचारा हाँथ जोड़कर सब से सिर्फ इतना ही पूछ रहा था कि उसे क्यों पीट रहे उसने कुछ नही किया बावजूद इसके लोग उस निर्दोष पर तबतक लाठियां बरसते रहे जबतक उसकी जान नही चली गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगो के चंगुल से उसे बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया पर इलाज के दौरान उसकी जान चली गईं । Conclusion:मॉब लिंचिंग का ये कोई पहला मामला नही है।पिछले कुछ दिनों में पटना जिले में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जिसमे पुलिस ने कई लोगो की जाने भी बचाई है पर कई निर्दोष लोगों की जान भी चली गई है। अभी कुछ दिन पहले रूपसपुर थानाक्षेत्र में भी ऐसे ही बच्चा चोर के नाम पर एक व्यक्ति की जान ले ली गई थी जिसमे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला समेत 32 लोगो को गिरफ्तार किया था और आज फिर एक व्यक्ति की उसी अफवाह के चलते कातिल भीड़ ने जान ले ली। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 लोगो को गिरफ्तार किया है और उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिसिया कार्रवाई और वरीय पुलिस अधिकारियों के लगातार चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमो के बावजूद बच्चा चोर की अफवाह लोगो की जाने ले रहा है। बहरहाल अब जरूरत है ऐसे मामलों में गिरफ्तार लोगों के साथ सख्त कार्रवाई किये जाने के ताकि लोग इससे सबक ले कर मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से दूर रहे। फिलहाल मृतक की पहचान नही हो सकी है।
बाईट - सम्राट दीपक कुमार - थानाध्यक्ष - नौबतपुर थाना

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत..नौबतपुर पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.