ETV Bharat / state

Bihar CM Nitish Kumar is misleading people: RJD

RJD has said the Nitish Kumar led JD(U) was "misleading people of Bihar". It said Kumar is terrified to see a protest against the CAA and would lose power in the next elections.

Breaking News
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 11:54 PM IST

New Delhi: Rashtriya Janata Dal on Tuesday said the protest against the amended citizenship law has terrified the ruling JD(U) in Bihar and it was "misleading" people by saying that" all is well with NDA" in the state.

RJD Leader Manoj Jha

"Bihar Chief Minister Nitish Kumar supported the CAA and now after seeing nationwide protest against it, he is terrified and giving misleading signals to the people," Manoj Jha of the RJD told ETV Bharat here.

He said a projected fight between the JD(U) and the BJP on seat-sharing for the upcoming assembly elections was an effort to divert people's attention from the issue.

The RJD leader said Nitish Kumar would remain with the NDA only and the projected fight over the issue of seat-sharing between the two partners was just an eye-wash.

"He did it earlier also by leaving the grand alliance and joining the NDA," Jha charged and said people would not forgive him this time around.

Also Read: Infiltration dips, local youth joining terror groups decreases in 2019: J-K DGP

New Delhi: Rashtriya Janata Dal on Tuesday said the protest against the amended citizenship law has terrified the ruling JD(U) in Bihar and it was "misleading" people by saying that" all is well with NDA" in the state.

RJD Leader Manoj Jha

"Bihar Chief Minister Nitish Kumar supported the CAA and now after seeing nationwide protest against it, he is terrified and giving misleading signals to the people," Manoj Jha of the RJD told ETV Bharat here.

He said a projected fight between the JD(U) and the BJP on seat-sharing for the upcoming assembly elections was an effort to divert people's attention from the issue.

The RJD leader said Nitish Kumar would remain with the NDA only and the projected fight over the issue of seat-sharing between the two partners was just an eye-wash.

"He did it earlier also by leaving the grand alliance and joining the NDA," Jha charged and said people would not forgive him this time around.

Also Read: Infiltration dips, local youth joining terror groups decreases in 2019: J-K DGP

Intro:CAA पर BJP का समर्थन कर JDU ने गलती की, अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए PK, सुमो लड़ रहे- मनोज झा

नयी दिल्ली- जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी, 2010 में जो सीट बंटवारे का फॉर्मूला था, वहीं फॉर्मूला इस बार भी रहेगा. बता दें 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू 142 और बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं बीजेपी चाहती है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़े


Body:वहीं बिहार के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने प्रशांत किशोर पर उनके इस बयान को लेकर निशाना साधा है, सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए वह गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयान बाजी कर विरोधी महागठबंधन को फायदा पहुंचाने में लगे हैं

सुशील मोदी के इस ट्वीट पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है, प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा कि बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व और जेडीयू की सबसे बड़ी दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरे पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं, 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर लेक्चर सुनना सुखद अनुभव है.

वहीं प्रशांत किशोर, सीएएए और nrc को लेकर भी लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं, इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक है. वहीं बीजेपी और जेडीयू के बीच जारी रार पर राजद के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है


Conclusion:मनोज झा ने कहा कि CAA का संसद में जदयू ने समर्थन किया था, पूरे देश भर में CAA को लेकर जो प्रदर्शन हो रहा है, संविधान को बचाने के लिए जो आंदोलन चल रहा है उसने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की जमीन खिसका दी है, संविधान को गैर प्रासंगिक बनाने के लिए जो जुलूस निकल रहा है उसी में नीतीश कुमार शामिल हो गए हैं जिसकी कमान नागपुर में आर एस एस के पास है. इन सब से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे पर लीपापोती कर रहे हैं, जनता इन दोनों दलों को माफ नहीं करेगी

मनोज झा ने कहा कि प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को जो परिस्थितियों का डिप्टी सीएम बताया वह बिल्कुल ठीक बताया है, जनादेश का अपमान करके नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ें और एनडीए के साथ चले गए, 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार गयी थी उसके बाद भी चोरी की सरकार सुशील मोदी ने बनवाई और डिप्टी सीएम बन गए

मनोज झा ने कहा कि इतना सब कुछ बीजेपी और जेडीयू के बीच चल रहा है तब भी नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक है, दरअसल वह misleading signals दे रहे हैं, नीतीश कुमार हमेशा rss, bjp के साथ रहेंगे

मनोज झा से जब यह पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होंगे तो क्या राजद फिर से jdu से गठबंधन करेगी तो इसपर मनोज झा ने कहा कि jdu से फिर से गठबंधन rjd ने कर लिया तो जनता माफ नहीं करेगी इसलिए हम लोग कभी भी नीतीश से गठबंधन नहीं करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.