ETV Bharat / state

Bihar: 1 dead, 2 injured after robbers attack jewellery shop in Patna

One person died and two others were injured after armed assailants attacked a jewellery shop on Bhootnath road in Patna on Friday. Jewellery worth more than 3 lakh rupees has been robbed from the shop on the occasion of Dhanteras.

Bihar: 1 dead, 2 injured after robbers attack jewellery shop in Patna
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 12:32 PM IST

Patna: One person was shot dead and two others were injured by a gang of men who looted cash worth about Rs 3 lakh from a jewellery shop at Bhootnath road here on Friday.

Speaking to media, SSP Garima Singh Malik said, "About Rs 3 lakh were stolen by the robbers from the jewellery shop here. One person was shot by the robbers. There were about six people who committed the crime."

Bihar: 1 dead, 2 injured after robbers attack jewellery shop in Patna

"An investigation is underway," she added.

Also read: Students protest against poor road conditions in Karnataka, plant saplings in potholes

Patna: One person was shot dead and two others were injured by a gang of men who looted cash worth about Rs 3 lakh from a jewellery shop at Bhootnath road here on Friday.

Speaking to media, SSP Garima Singh Malik said, "About Rs 3 lakh were stolen by the robbers from the jewellery shop here. One person was shot by the robbers. There were about six people who committed the crime."

Bihar: 1 dead, 2 injured after robbers attack jewellery shop in Patna

"An investigation is underway," she added.

Also read: Students protest against poor road conditions in Karnataka, plant saplings in potholes

Intro:अपराधी के बढ़ते हौशले से राजधानीवासी पूरी तरह भयवित है।पुलिस दावा कर रही है वही उनके खोखली दावा को सिद्ध करने पटना के अपराधी खुलेआम लूटपाट कर रहे है।लोग अपनी मनमर्जी या खुले वातावरण में भी भयबित है कब किस समय कहाँ किस तरह की घटना घट जाय कहना मुश्किल है।यानी एक तरह से कहाँ जाय अपराधी घटना पर घटना को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही है सिर्फ जाँच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है।


Body:स्टोरी:-ज्वेलरी शॉप में लुटपाट।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-26-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,अगमकुआँ थाना क्षेत्र के भागवत नगर स्तिथ एसबीआई के पास माँ गायत्री ज्वेलर्स में विती रात चार-पाँच बाईक की संख्या में आये अप्राधियी ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट किया।अपराधियो ने पहले दुकान में घुस कर दुकानमालिक के साथ साथ कई ग्राहकों को हथियार के भय दिखाकर बंधक बनाया जब ग्रहक के साथ दुकानदार विरोध किया तो पिस्टल के बट्ट से मार कर कई लोगो को सर फारा।जब एक ग्रहक कौशल किशोर ने अपराधियो का सामना किया तो उसे सिर में गोली मार दिया जँहा कौशल का ईलाज के दौरान मौत हो गई।इस घटना से पूरे इलाके में हड़कम मच गया,लोग कुछ समझ पाते तबतक अपराधियो ने दुकान से लगभग लाखो रुपये के सोना और रुपये लूट कर हवा में फायरिंग कर फरार हो गये।घटना के बहुत देर बाद आई पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।लूट डकैती की घटना सुन कर पटना के एसएसपी गरिमा सिंह मल्लिक,सिटी एसपी जितेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी घटनासथल पर पहुँच मामले की जाँच में जुट गई है,लेकिन ग्राहक कौशल किशोर की मरने की पुष्टि एसएसपी गरिमा सिंह मल्लिक ने नही की उन्होंने बताया कि प्रत्येक्ष दर्शी के अनुसार पांच से छह की संख्या में आये अपराधियो ने हथियार का भय दिखाकर ज्वेलरी दुकान से लूटपाट किया है जिसकी जानकारी हमे मिली है पुलिस सभी मामले में जाँच कर रही है।लेकिन एसएसपी ने जाँच की बात तो कही लेकिन भागवत नगर जैसे भीड़भाड़ बाले इलाके में सुरक्षा की कोई वेवस्था नही अपराधी सरेआम ज्वेलरी शॉप में लूटपाट कर कई ग्राहकों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया एक ग्राहक को गोली मारकर हत्या कर दिया और पुलिस काफी देर बाद पहुँची यह पुलिस के लिये बहुत बड़ी चुनौती है।
बाईट(गरिमा सिंह मल्लिक-एसएसपी पटना और संतोष कुमार-प्रत्येक्ष दर्शी)


Conclusion:ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद अपराधियो ने जो डकैती का अंजाम दिया इससे स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश पनप रहा है अपराधी कब किस समय किसको अपना गोली का शिकार बनादे कहना मुश्किल है क्योंकि अपराधियो को पुलिस प्रसाशन नाम का भय खत्म हो गया है।इसलिय राजधानी पटना और पटना सिटी में लूट,हत्या,बलात्कार,डकैती,चोरी,चरमसीमा पर है पुलिस प्रतिदिन में मामला दर्ज कर थकती नजर आ रही है लेकिन बुलन्द हौशला के साथ अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.