Mumbai: Actor Kangana Ranaut on Thursday castigated dynastic rule while addressing the BMC demolition drive on her office building the day before.
Tweeting in Hindi, the actor wrote: "Your father's good deeds can give you wealth, but you have to earn respect. You will shut my mouth, but my voice will echo in a hundred millions after me. How many mouths will you shut? How many voices will you press? Till when you will run away from the truth, you are nothing but a sample of dynasty."
-
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
She claimed that after the demolition drive, she had received several calls from her "Marathi friends".
"Many of my Marathi friends cried on the phone yesterday, some gave me many contacts for help, some were sending food at home which I could not accept due to security protocols, this black act of Maharashtra Government should not hurt the Marathi culture and pride in the world. Jai Maharashtra."
-
मेरे कई मराठी दोस्त कल फ़ोन पे रोए,कितनों ने मुझे सहायता हेतु कई सम्पर्क दिए, कुछ घर पे खाना भेज रहे थे जो मैं सिक्यरिटी प्रोटोकॉल्ज़ के चलते स्वीकार नहीं कर पायी,महाराष्ट्र सरकार की इस काली करतूत से दुनिया में मराठी संस्कृति और गौरव को ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए. जय महाराष्ट्रा 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे कई मराठी दोस्त कल फ़ोन पे रोए,कितनों ने मुझे सहायता हेतु कई सम्पर्क दिए, कुछ घर पे खाना भेज रहे थे जो मैं सिक्यरिटी प्रोटोकॉल्ज़ के चलते स्वीकार नहीं कर पायी,महाराष्ट्र सरकार की इस काली करतूत से दुनिया में मराठी संस्कृति और गौरव को ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए. जय महाराष्ट्रा 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020मेरे कई मराठी दोस्त कल फ़ोन पे रोए,कितनों ने मुझे सहायता हेतु कई सम्पर्क दिए, कुछ घर पे खाना भेज रहे थे जो मैं सिक्यरिटी प्रोटोकॉल्ज़ के चलते स्वीकार नहीं कर पायी,महाराष्ट्र सरकार की इस काली करतूत से दुनिया में मराठी संस्कृति और गौरव को ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए. जय महाराष्ट्रा 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
READ |Kangana's office floored: BMC followed SC verdict
Kangana also mentioned in Hindi that the people of Maharashtra have condemned the "gundagardi" by the state government.
"I would like to specifically explain that the people of Maharashtra condemn the hooligansim done by the government. A lot of my Marathi well-wishers have phoning me, the people in the world or Himachal Pradesh who are sad in their hearts, do not think that I do not get love and respect here."
In an earlier tweet, Kangana castigated "Fancy feminists" and "Bullywood activists" who did not support her after the Brihanmumbai Municipal Corporation started demolishing her property in Bandra.
"Fancy feminists, Bullywood activists, candle march groups and award vapsi gang has no comments on what High Court said about open murder of law and order in Maharashtra. Well done, thank you for proving me right always, you all deserve the treatment you get from me," she wrote.
(IANS)