ETV Bharat / jagte-raho

Delhi: Dead body of a newborn girl found in drain

Body of a newborn baby girl has been found near a drain in Mangolpuri area of Delhi. Police are investigating into the matter.

Dead body of a newborn girl child found near a drain
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 2:53 PM IST

Delhi: Dead body of a newborn baby girl was found near a drain in Mangolpuri area of Delhi.

The incident came to light when the body was noticed by the passers-by, while it was being dragged out of the drain by a pig.

Dead body of a newborn girl child found near a drain

Police have sent the infant's body for a post mortem.

A case has been registered and the officials are investigating the records of near-by clinics and hospitals.

Also read: Malaysian held for smuggling diamonds worth Rs 2.25 crore

Delhi: Dead body of a newborn baby girl was found near a drain in Mangolpuri area of Delhi.

The incident came to light when the body was noticed by the passers-by, while it was being dragged out of the drain by a pig.

Dead body of a newborn girl child found near a drain

Police have sent the infant's body for a post mortem.

A case has been registered and the officials are investigating the records of near-by clinics and hospitals.

Also read: Malaysian held for smuggling diamonds worth Rs 2.25 crore

Intro:दिल्ली के मंगोलपुरी से इंसानियत और ममता को तार-तार करने वाला मामला आया सामने मंगोलपुरी नाले के किनारे मिला नवजात बच्ची का शव बच्ची के जन्म लेने पर उसको नाले में फेंकने का मामला आया सामने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की...

Body:आधुनिक युग में जहां बेटियां अपने मां बाप का नाम रोशन कर रही है समाज में जहां बच्चियों को देवी की तरह पूजा जाता है इन सब के बीच आज भी उन लोगों की ऐसी मानसिकता बची है कि बच्चे का जन्म होने पर कुछ लोग उसको नाले में फेंक देते हैं ऐसी ही एक घटना मंगोलपुरी से सामने आई जहां नवजात मासूम सी बच्ची जन्म लेने के बाद आंखें खोली भी नहीं थी कि उसकी आंखें हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दी गई बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी के पास बड़े नाले में नवजात नवजात बच्ची को फेंका गया। बच्ची की मौत .. दिन के वक्त लोगों ने देखा कि नाले के अंदर से एक नवजात बच्ची को एक सूअर बाहर खींच कर ला रहा है और उसका एक पांव खा रहा है। तभी लोगों ने उस सूअर से उस बच्ची को छुड़वाया और पुलिस को कॉल की पुलिस ने बच्ची के शव को अस्पताल में भेज दिया है । बच्ची को किसने फेंका और क्या वजह थी यह जांच का विषय है । यह नाला मंगोलपुरी सुल्तानपुरी से होते हुए बुध विहार से गुजरता है और इसे बुध विहार नाले के नाम से जाना जाता है। इसी बड़े नाले में किसी ने इस बच्ची को पैदा होते ही यहां फेंक दिया । बच्ची को लड़की होने की वजह से फेंका गया हो या कोई नाजायज संतान वजह रही हो दोनों ही पक्षों में यह मानवता को तार-तार करने वाला और गंभीर आपराधिक मामला है... पुलिस आसपास के अस्पताल और नर्सिंग होम में भी पूछताछ कर रही है जिससे यह पता चल सके कि एक-दो दिन पहले कहीं ऐसी बच्ची का जन्म तो नहीं हुआ जिसके माता पिता उस बच्ची को अपने साथ ना ले गए और इस घिनौनी ममता को तार-तार करने वाली वारदात को अंजाम दिया...

Conclusion:जरूरत है समाज ऐसे लोगों को सामने लाए और ऐसे लोगों को कठोर से कठोर सजा मिले । फिलहाल सुल्तानपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.