ETV Bharat / city

Four Myanmar infiltrators arrested during raids on Madrasa

Shamli police have arrested four Myanmar infiltrators during a raid conducted on a Madrasa in Uttar Pradesh's Shamli. The police have recovered three passports, Rs 8,030 cash, two Aadhar cards, two bank passbooks and a Pancard from the possession of the illegally occupied Myanmar nationals.

UP: Four Myanmar infiltrators arrested during raid in Madarsa
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 2:02 PM IST

Shamli (Uttar Pradesh): The district police have arrested four infiltrators hailing from Myanmar during a raid conducted in the Madrasa of Uttar Pradesh's Shamli on Monday.

The officials claimed that one of the intruders had already prepared documents related to the nation's citizenship, while the other three were staying as a Madrasa student.

UP: Four Myanmar infiltrators arrested during raid in Madarsa

A case has been registered against all the six accused and a search operation has been started to nab the absconded Madrasa operators in-charge for helping the intruders.

"The police got information about the existence of foreign nationals in the Madrasa after which the police conducted a raid at a house in Khusumulla Colony in Jalalabad," said police.

The officials also added that the Myanmar resident Abdul Majid, Nauman Ali, Mohammad Rizwan Khan and Furqan Hussain were arrested in the case.

The police have recovered three passports, Rs 8,030 cash, two Aadhar cards, two bank passbooks and a Pancard from the possession of the illegally occupied Myanmar nationals.

All six accused have been booked under section 1420 of the Indian Penal Code including Section 420, 467, 468, 471 of the IPC.

Also Read: 7 Indian fishermen arrested by Sri Lankan Navy

Shamli (Uttar Pradesh): The district police have arrested four infiltrators hailing from Myanmar during a raid conducted in the Madrasa of Uttar Pradesh's Shamli on Monday.

The officials claimed that one of the intruders had already prepared documents related to the nation's citizenship, while the other three were staying as a Madrasa student.

UP: Four Myanmar infiltrators arrested during raid in Madarsa

A case has been registered against all the six accused and a search operation has been started to nab the absconded Madrasa operators in-charge for helping the intruders.

"The police got information about the existence of foreign nationals in the Madrasa after which the police conducted a raid at a house in Khusumulla Colony in Jalalabad," said police.

The officials also added that the Myanmar resident Abdul Majid, Nauman Ali, Mohammad Rizwan Khan and Furqan Hussain were arrested in the case.

The police have recovered three passports, Rs 8,030 cash, two Aadhar cards, two bank passbooks and a Pancard from the possession of the illegally occupied Myanmar nationals.

All six accused have been booked under section 1420 of the Indian Penal Code including Section 420, 467, 468, 471 of the IPC.

Also Read: 7 Indian fishermen arrested by Sri Lankan Navy

Intro:Up_sha_01_madarsha_vis_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने चार विदेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विदेशी म्यांमार के रहने वाले हैं. इनमें से एक घुसपैठिया तो देश की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज भी तैयार करा चुका था. जबकि अन्य तीन फर्जी तरीके से मदरसे के छात्र बनकर यहां ठहरे हुए थे. घुसपैठियों की मद्द करने के आरोप में पुलिस को दो मदरसा संचालकों की भी तलाश है. सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. खुफिया एजेंसिया आरोपियों से पूछताछ में जुट गई हैं.Body:शामली: देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला यह मामला शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है. यहां पुलिस को विदेशी नागरिकों के रहने की जानकारी मिली थी. जिले की एलआईयू यूनिट ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जलालाबाद की खुशनुमा कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी की. यहां से म्यांमार के रहने वाले अब्दुल मजीद और नौमान अली को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के बाद मदरसा मुफ्ताउल उलूम जलालाबाद में छापेमारी की गई, यहां बतौर छात्र रहने वाले म्यांमार के मोहम्मद रिजवान खान और फुरकान हुसैन की गिरफ्तारी हुई.

मदरसा संचालक कर रहे थे मद्द
. गिरफ्तार विदेशी घुसपैठिया अब्दुल मजीद जलालाबाद के मदरसा अशरफिया में बतौर मौलवी बच्चों को पढ़ा रहा था.

. नौमान अली ने बताया कि वह अब्दुल मजीद के साथ अवैध रूप से छात्र बनकर यहां पर ठहरा हुआ था.

. रिजवान खान और फुरकान हुसैन मदरसा मुफ्ताउल उलूम में बतौर छात्र अवैध रूप से ठहरे हुए थे.

. रिजवान, फुरकान व नौमान ने पासपोर्ट व भारतीय वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद अवैध रूप से शरणार्थी के दस्तावेज बनवा लिए थे.

नागरिकता ले चुका था अब्दुल
. मौलवी बनकर रहने वाले घुसपैठिए अब्दुल मजीद के बारे में मदरसे के मोहमीम कारी अशरफ सब कुछ जानते थे.

. सब कुछ जानने के बाद भी कारी अशरफ अब्दुल की मद्द कर रहे थे. अब्दुल ने नौमान को छात्र के रूप में पहचान छिपाकर अपने पास रखा हुआ था.

. अब्दुल देश की नागरिकता से जुड़े दो अलग—अलग आधार कार्ड, पैनकार्ड बनवाने के साथ ही कई बैंकों में खाते, एटीएम भी बना चुका था.

. उसने रिजवान और फुरकान को बतौर छात्र मदरसा मुफ्ताउल उलूम में ठहरवाया था.

. मदरसे के मोहतमीम मौलाना हफीयुल्ला को भी अपने यहां पांचवी और दसवीं में पढ़ रहे रिजवान और फुरकान के विदेशी होने की जानकारी थी.Conclusion:विदेशी अधिनियम समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले म्यांमार के नागरिकों के कब्जे से तीन पासपोर्ट, तीन संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए आवेदन पत्र, 8030 भारतीय रूपए, म्यांमार के चार नोट, दो आधार कार्ड, दो बैंक पास बुक, एक पैनकार्ड, दो एटीएम बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 समेत विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

नोट: श्रीमान् जी खबर महत्वपूर्ण हैं. प्राथमिकता से प्रसारित करने का कष्ट करें, दर्ज मुकदमा की कॉपी भेजी जा रही है, जो गोपनीय सूत्रों से अभी सिर्फ हमारे पास ही पहुंच पाई है. एसपी द्वारा सुबह बाइक देने के लिए कहा गया है. बाइट दूसरी खबर के साथ भेज दी जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.