ETV Bharat / city

Four killed in Agra Expressway accident

An SUV collided with a truck on Sunday midnight at Agra -Lucknow expressway, killing four in the accident. According to the officials, the driver was going towards Lucknow, fell asleep while driving.

Four killed in Agra Expressway accident
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 4:17 PM IST

Lucknow: Four people were killed and one injured on Monday when a container truck collided with a divider following which an SUV rammed into it on the Agra Lucknow Expressway in Uttar Pradesh, police said.

Circle Officer Ambareesh Bhadoria told that the driver of the container truck, who was going towards Lucknow, fell asleep while driving.

Four killed in Agra Expressway accident

After the truck hit the divider, the SUV coming at high-speed lost control and rammed into the container.

According to the police, the victims comprised of three women and a man. All the five including the injured man were inside the SUV.

They were residents of Janaki Nagar, Gonda.

Also Read: 2 killed in trainer aircraft crash in Telangana

Lucknow: Four people were killed and one injured on Monday when a container truck collided with a divider following which an SUV rammed into it on the Agra Lucknow Expressway in Uttar Pradesh, police said.

Circle Officer Ambareesh Bhadoria told that the driver of the container truck, who was going towards Lucknow, fell asleep while driving.

Four killed in Agra Expressway accident

After the truck hit the divider, the SUV coming at high-speed lost control and rammed into the container.

According to the police, the victims comprised of three women and a man. All the five including the injured man were inside the SUV.

They were residents of Janaki Nagar, Gonda.

Also Read: 2 killed in trainer aircraft crash in Telangana

Intro:लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन कोई न कोई मौत के मुंह में समा जाता है इन मौतों का मेन कारण है एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े वाहन जिन से टकराकर कोई न कोई वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाता है इसी क्रम में कल देर रात उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला इस कहर में एक कार एक्सप्रेस वे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी जिससे कार में सवार चार लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई वहीं यह चारों गोंडा निवासी बताए जा रहे हैं।Body: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे फिर दिखा रफ्तार का कहर।
तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर में घुसी।
कार सवार 4 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत।
एक अन्य की हालत गंभीर।
एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची यूपीडा और पुलिस ने सभी को भेजा अस्पताल।
देर रात की घटना।
सभी मृतक गोंडा जनपद निवासी।
कोतवाली हसनगंज के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की घटना।Conclusion:वहीं आपको बता दूं यह घटना उस समय हुई है जब आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही एक कार एक्सप्रेस वे पर खड़े एक कंटेनर में अनियंत्रित होकर टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची यूपी डाकी गाड़ी व पुलिस ने चारों को ट्रामा सेंटर भेज दिया लेकिन चारों कार सवारों की रास्ते में ही मौत हो गई।
अगर लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े वाहनों से होती हैं जिनमें रात के अंधेरे में तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियां एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े वाहनों में पीछे से घुस जाती हैं और एक बड़ा हादसा हो जाता है वही इन खड़े वाहनों पर यूपी डा भी किसी प्रकार की रोक नहीं लगा पा रही है जिससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो जाता है और मौत के मुंह में समा जाता है यह पिछले महीने की घटनाओं को देखा जाए तो 90% घटनाएं सिर्फ एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े बड़े वाहनों से टक्कर के बाद की है जिनमें कोई न कोई व्यक्ति मौत के मुंह में समा गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि यूपीडा कब गहरी नींद से जागता है और रात में एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े इन वाहनों पर लगाम लगाता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.