Sir, kindly find the translated piece.
Rgds.
-------------------------------------------------
Investors meet in Dharmashala; youth can get employment opportunities
Dharamshala: Investors Meet is in progress in Dharamshala, District Kangra. Efforts of the Himachal government resulted in gathering of big industrialists from all over the world in Dharamshala.
The government had set a target of 85 thousand crore rupees for the investors meet, but this target has already been achieved a day before the investors meet. Sunil Kant Munjal, Chairman, Hero Corporate Service, Pranav Adani, Director, Adani Enterprises Limited, BR Shetty, Chairman, BRS Holding, RC Bhargava, Chairman, Maruti Suzuki India Limited, Col. HS Chauhan, Chairman Indian Mountaineering Foundation Investments are likely to announce investments at Global Investors Meet.
In the Global Investors Meet, Rahul Munjal, CMD, Hero Future Energy, Rakesh Bharti Mittal, Vice Chairman, Bharti Enterprises, Amit Aggarwal, Country Head, Amazon India, Srinivas Bomidala Energy and International Airport GMR Group Chairman Himachal can also make big investments.
Apart from this, noted industrialists of the country and from abroad have reached Dharamshala. Among them, BR Shetty, chairman of BRS Group, Manoj Chug, President of Mahindra Group, Dr. Christiane Garbe, MD of Fiz Fankhfter Foreign Company, delegation of Vietnam Embassy, Balakrishna Singh, Executive Vice President of Ayan Holdings have arrived.
Participating in the Investors Meet are Amit Agarwal, Senior Vice President of Amazon India, Satish Battara, President, Horizon Group, NL Sharma Urjana, MD, SJVN, TR Kishore, Director, Aveda Power, AV Plaid, CEO & Chairman, PureMagics, Satish Maperia, founder of Globe Apex, UAE India Business Council DG Abdul Salem and PIOCCI Secretary Sanjay Gajju.
Apart from this, Ambassador Ahmed Alwana, Union Minister Pralhad Patel, Union Minister of State for Finance Anurag Thakur, Uttar Pradesh Health Minister Mangal Pande, Vice Chairman of NITI Aayog are participating in the Investors Meet. The state government has arranged special charter planes for the industrialists from Chandigarh to Dharamshala. Guests were given red carpet welcome.
583 MoUs have been signed in by investors from home and abroad at this Global Investors Meet being held in Dharamsala, Himachal Pradesh. The state government has a target of inviting investments of 82 thousand crores. Eight sessions will be held in the two-day Investors Meet. In tourism sector, 192 MoUs have been signed and investment of Rs 15 crore is expected in the state thereof.
At the same time, 15 MoUs have been signed in the power sector, in which investment of Rs 27812 crore is expected. Also 42 MoUs have been signed in the housing sector attracting investments of Rs 12270 crore. Moreover, 207 MoUs have been signed in the industry sector.
The partner country for the Global Investors Meet is the UAE. The meet has been attended by around 1710 business delegates and around 200 international delegates, including 23 from the Netherlands, six from the UAE, individuals 60, 11 from Russia, 28 from Vietnam, USITC 6 and 40 from Germany. More than a dozen ambassadors from various countries will also take part in the Global Investors Meet. These includes the ambassadors of Oman, Vietnam, Cambodia and other countries.
-------------------------------------------------
Dear Ravi ji,
I am sending you this Story for translation, Kindly send me & to
englishdesk@etvbharat.com after Translation. also add headline to it
Thanks.
इनवेस्टर्स
मीट में निवेशकों का जमावड़ा,
युवाओं
को मिल सकते है रोजगार के अवसर
धर्मशाला:
जिला
कांगड़ा के धर्मशाला में
इनवेस्टर्स मीट जारी है.
हिमाचल
सरकार की मेहनत के बाद आज
धर्मशाला में दुनिया भर के
बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा
लगा हुआ है.
देश
सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट के
लिए 85 हजार
करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा
था, लेकिन
इनवेस्टर्स मीट से एक दिन पहले
ही यह लक्ष्य हासिल हो गया है.
ग्लोबल
इनवेस्टर्स मीट में सुनील
कांत मुंजाल,
चेयरमैन,
हीरो
कॉरपोरेट सर्विस,
प्रणव
अदानी,
निदेशक,
अदानी
इंटरप्राइजेज लिमिटेड,बीआर
शेट्टी,
चेयरमैन,
बीआरएस
हॉल्डिंग ,आरसी
भार्गव,
चेयरमैन,
मारुति
सुजुकी इंडिया लिमिटेड, कर्नल
एचएस चौहान,
अध्यक्ष
भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन
निवेश कर सकते हैं.
ग्लोबल
इनवेस्टर्स मीट में राहुल
मुंजाल,
सीएमडी,
हीरो
फ्यूचर एनर्जी, राकेश
भारती मित्तल,
वाइस
चेयरमैन,
भारती
इंटरप्राइजेज, अमित
अग्रवाल,
कंट्री
हेड, अमेजन
इंडिया,श्रीनिवास
बोमीडाला एनर्जी एवं अंतरराष्ट्रीय
एयरपोर्ट जीएमआर ग्रुप के
चेयरमैन हिमाचल में बड़ा निवेश
कर सकते हैं.
इसके
अलावा देश-दुनिया
के बड़े उद्योगपति धर्मशाला
पहुंचे हैं.
इनमें
बीआरएस ग्रुप के चेयरमैन बीआर
शेट्टी महिंद्रा ग्रुप के
प्रेसिडेंट मनोज छुग,
फिज
फेंकफरटर विदेशी कंपनी के
एमडी डॉ.
क्रिस्टियन
गारबे,
वियतनाम
दूतावास का प्रतिनिधिमंडल, आयान
होल्डिंग्स के कार्यकारी
वाइस प्रेसिडेंट बालकृष्ण
सिंह प्रतिनिधिमंडल के साथ
पहुंचे हैं.
इन्वेस्टर्स
मीट में भाग लेने अमेजन इंडिया
के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट
अमित अग्रवाल, होरिजन
ग्रुप के प्रेसिडेंट सतीश
बत्तरा, एसजेवीएन
के एमडी एनएल शर्मा ऊर्जा, अवेदा
पॉवर के निदेशक टीआर
किशोर, प्यूरमैजिक्स
के सीईओ एवं चेयरमैन एवी प्लेड,
ग्लोब
एपेक्स के संस्थापक सतीश
मपेरिया,
यूएई
इंडिया बिजनेस काउंसिल के
डीजी अब्दुल सलेम और पीआईओसीसीआई
के सचिव संजय गज्जू इनवेस्टर्स
मीट के मंच पर मौजूद हैं.
इसके
अलावा राजदूत अहमद अलवाना,
केंद्रीय
मंत्री प्रल्हाद पटेल,
केंद्रीय
वित्त राज्य मंत्री अनुराग
ठाकुर,
उत्तर
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री
मंगल पाडे,
नीति
आयोग के वाइस चेयरमैन इनवेस्टर्स
मीट में शामिल हैं.
प्रदेश
सरकार उद्योगपतियों को चंडीगढ़
से हेलीकॉप्टर में धर्मशाला
लाया है.
धर्मशाला
में रेड कारपेट से मेहमानों
का स्वागत किया गया.
बता
दें कि उद्योगपतियों को लग्जरी
होटलों में ठहराया गया है.
हिमाचल
के धर्मशाला में हो रही इस
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के
लिए देश और विदेश के निवेशकों
के साथ 583
एमओयू
(MOU)
हस्ताक्षर
किए गाए हैं,
जिसके
माध्यम से प्रदेश में 82
हजार
करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य
है.
दो
दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में
आठ सेशन आयोजित होंगे.
टूरिज्म
सेक्टर में 192
एमओयू
साइन हुए हैं,
जिसके
तहत प्रदेश में 15
करोड़
रुपये का निवेश संभावित है.
वहीं,
पावर
सेक्टर में 15
एमओयू
पर हस्ताक्षर हुए हैं,
जिसमें
27812 करोड़
रुपये का निवेश संभावित है.
हाउसिंग
सेक्टर में 42
एमओयू
साइन हुए हैं,
जिसमें
12270 करोड़
रुपये का निवेश संभावित है.
इंडस्ट्री
सेक्टर में 207
एमओयू
साइन हुए हैं.
ग्लोबल
इन्वेस्टर्स मीट के लिए पार्टनर
कंट्री यूएई है.
इस
मीट में करीब 1710
बिजनेस
डेलीगेटस और 200
के
लगभग इंटरनेशनल डेलीगेटस आए
हैं, जिसमें
नीदरलैंड के 23,
यूएई
के छह,
इंडिविजुअली
60, रशिया
के 11, वियतनाम
के 28,
यूएसआईटीसी
6 और
जर्मनी के 40
डेलीगेटस
शामिल हैं.वहीं,
एक
दर्जन देशों के राजदूत भी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में
हिस्सा लेंगे,
जिनमें
ओमान,
वियतनाम,
कंबोडिया
समेत अन्य देशों के राजदूत
शामिल हैं.