New Delhi: Prime Minister Narendra Modi on Thursday condoled the loss of lives in Uttar Pradesh and Bihar due to heavy rains and lightening.
He said the two state governments are carrying out the relief work with promptness.
"Received tragic news about death of several people in some districts of Uttar Pradesh and Bihar due to heavy rains and lightening. The state governments are engaged in relief work with promptness," he tweeted in Hindi.
-
बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2020बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2020
The prime minister expressed his condolences to the families of those killed.
At least 26 people including three children were killed in lightning strikes in five districts of Bihar on Thursday, officials said.
Similarly, many people have died in Uttar Pradesh due to lightening and rains. PTI