ETV Bharat / bharat

Delhi fire tragedy: Building owner's brother-in-law arrested

The brother-in-law of the owner of the Anaj Mandi building where a massive blaze claimed 43 lives was arrested by the Delhi Police's crime branch on Wednesday.

Delhi fire tragedy: Building owner's brother-in-law arrested
Delhi fire tragedy: Building owner's brother-in-law arrested
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:00 PM IST

New Delhi: The Delhi Police's Crime Branch on Wednesday arrested the brother-in-law of the owner of the Anaj Mandi building, where a massive blaze claimed 43 lives, police said.

The building's owner Rehan and his manager Furkan were arrested on Sunday after the incident.

Police had said, during their interrogation, it was learnt that a portion of the building was owned by Rehan's brother-in-law Suhail.

Suhail was arrested on Wednesday, police said.

Also, read: 2002 Gujarat riots: Nanavati panel gives clean chit to Modi

New Delhi: The Delhi Police's Crime Branch on Wednesday arrested the brother-in-law of the owner of the Anaj Mandi building, where a massive blaze claimed 43 lives, police said.

The building's owner Rehan and his manager Furkan were arrested on Sunday after the incident.

Police had said, during their interrogation, it was learnt that a portion of the building was owned by Rehan's brother-in-law Suhail.

Suhail was arrested on Wednesday, police said.

Also, read: 2002 Gujarat riots: Nanavati panel gives clean chit to Modi

Intro:नई दिल्ली
फिल्मिस्तान की अनाज मंडी में हुए अग्निकांड के मामले में तीसरी गिरफ्तारी कर ली गई है. क्राइम ब्रांच ने रेहान से मिली जानकारी के आधार पर छापा मारकर सुहेल को गिरफ्तार कर लिया है. सोहेल इस बिल्डिंग के मालिक रेहान का साला है और इस प्रॉपर्टी में उसका भी हिस्सा है. पुलिस बुधवार को उसे गुरुवार को उसे अदालत के समक्ष पेश करेगी जहां से उसकी रिमांड मांगी जाएगी.


Body:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच फिल्मीस्तान के अनाज मंडी अग्निकांड मामले में सोहेल और रेहान की तलाश कर रही थी. बुधवार को रेहान से मिली जानकारी पर क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में चौथा आरोपी इमरान अभी फरार चल रहा है. बुधवार को पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह फिलहाल उनके हाथ नहीं लगा है. पुलिस फिलहाल सोहेल से पूछताछ कर मामले से जुड़े तथ्य जुटाने की कोशिश कर रही है.



सीबीआई की सीएफएसएल ने की मौके पर जांच

बुधवार को सीबीआई की सीएफएसएल टीम भी लोधी कॉलोनी स्थित दफ्तर से मौके पर छानबीन के लिए पहुंची. इस टीम में मौजूद सीएफएसएल के एक्सपर्ट ने चार घंटे तक।यहां पर पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जांच के लिए कई साक्ष्य एवं नमूने यहां से उठाए हैं. लैब में इनकी जांच करने के बाद सीएफएसएल अपनी रिपोर्ट देगी. उनके साथ ही इस बिल्डिंग की 3डी स्कैनिंग भी लगभग पूरी कर ली गई है.


बीएसईएस ने की मीटर की जांच
बुधवार को मौके पर बीएसईएस की एक टीम जांच के लिए पहुंची. उन्होंने पाया कि उनके सभी मीटर पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. उनका कहना है कि मीटर में आग लगने से अगर यह घटना हुई होती तो इसकी आंच नीचे मुख्य मीटर तक आती. इसलिए उन्हें शार्ट सर्किट से आग लगने में थोड़ा संदेह है. इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने बीएसईएस से इस बाबत स्पष्ट जानकारी देने को कहा है.





Conclusion:सभी शवों के हुए पोस्टमार्टम
फिल्मीस्तान की अनाज मंडी में हुई आगजनी की इस घटना के मामले में कुल 43 लोगों की मौत हुई थी. इन सभी के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार तक अस्पताल में हो चुका है. दरअसल मंगलवार तक केवल 40 शवों को पोस्टमार्टम हुए थे और तीन लोगों के परिजन नहीं आने की वजह से उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. बुधवार को बचे हुए 3 शवों के पोस्टमार्टम भी हो गए हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.