New Delhi: The Bharatiya Janata Party delegation on Monday demanded suo motu cognizance of the comments made by AAP candidate from East Delhi Atishi Marlena, against the saffron party. The party also demanded that he should be barred from campaigning for 72 hours.
BJP urges EC for 72-hr campaigning ban on AAP's Atishi
Amid the war of words between, AAP's candidate for the East Delhi Lok Sabha seat, Atishi Marlena and her contender Gautam Gambhir, senior BJP delegation met Election Commission, seeking suo motu cognisance of the comments made by Marlena.
Vijay Goel
New Delhi: The Bharatiya Janata Party delegation on Monday demanded suo motu cognizance of the comments made by AAP candidate from East Delhi Atishi Marlena, against the saffron party. The party also demanded that he should be barred from campaigning for 72 hours.
Intro:नई दिल्ली। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग से पूर्वी दिल्ली की आप प्रत्याशी आतिशी मार्लेना द्वारा पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह पर दिये गये बयान पर कार्रवाई की मांग की।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल, ओम पाठक अनिल बलूनी और नलिन कोहली ने आज चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आप प्रत्याशी आतिशी मार्लेना पर किसी भी चुनावी सभा को सम्बोधित करने पर 72 घन्टे तक रोक लगाने की मांग की।
Body:भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा की अतिशी मार्लेना ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के गुंडो को वोट दे दो लेकिन अमित शाह और मोदी की जोड़ी को वोट मत दो। गोयल ने कहा की हमने चुनाव आयोग से मांग की वह इसका तुरंत संज्ञान ले, उन्होनें आचार संहिता का उल्लंघन किया है इसलिये उनपर एफआईआर भी होनी चाहिए।
Conclusion:गोयल ने कहा कि यही कार्रवाई अरविंद केजरीवाल पर भी होनी चाहिए क्योंकि वह धर्म के नाम पर दिल्ली की जनता को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा की केजरीवाल भाजपा द्वारा जिस सिटिजेनशिप बिल को लाने की बात कर रही है उसे वह तोड़-मरोड़ के जनता के सामने पेश कर रहें हैं।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल, ओम पाठक अनिल बलूनी और नलिन कोहली ने आज चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आप प्रत्याशी आतिशी मार्लेना पर किसी भी चुनावी सभा को सम्बोधित करने पर 72 घन्टे तक रोक लगाने की मांग की।
Body:भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा की अतिशी मार्लेना ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के गुंडो को वोट दे दो लेकिन अमित शाह और मोदी की जोड़ी को वोट मत दो। गोयल ने कहा की हमने चुनाव आयोग से मांग की वह इसका तुरंत संज्ञान ले, उन्होनें आचार संहिता का उल्लंघन किया है इसलिये उनपर एफआईआर भी होनी चाहिए।
Conclusion:गोयल ने कहा कि यही कार्रवाई अरविंद केजरीवाल पर भी होनी चाहिए क्योंकि वह धर्म के नाम पर दिल्ली की जनता को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा की केजरीवाल भाजपा द्वारा जिस सिटिजेनशिप बिल को लाने की बात कर रही है उसे वह तोड़-मरोड़ के जनता के सामने पेश कर रहें हैं।