ETV Bharat / bharat

Army carries out integrated fire power exercise in desert

The Army carried out a firepower exercise in the desert sector in Rajasthan's Jaisalmer on Monday. The accuracy of Multiple Rocket Launch Systems and K-9 Vajra (self-propelled gun) was particularly noteworthy.

Army carries out integrated fire power exercise in desert
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 9:17 AM IST

Rajasthan: The Indian Army on Monday carried out a firepower exercise in the desert sector showcasing its capabilities, proficiency and operational preparedness, officials said.

Army carries out integrated fire power exercise in desert
According to Defence PRO, Rajasthan, Col Sombit Ghosh, the tactical exercise involved integrated employment and firing of all arms including artillery guns, rockets, tanks, helicopters and air resources.

The Army aptly demonstrated the ability to hit hard and swiftly with precision, with the accuracy of multiple rocket launch systems and K-9 Vajra 155 mm howitzer, the game changer was particularly noteworthy, he said, adding that the effectiveness of combined arms and cohesion was of an exceptional order and all aims and objectives set for the exercise were fully achieved.

Southern Command chief, Lt Gen S.K. Saini, witnessed the exercise and complimented the troops for their high professional standards.

Also, read: Lucknow: 7 IAS, 14 PCS officers transferred in UP

Rajasthan: The Indian Army on Monday carried out a firepower exercise in the desert sector showcasing its capabilities, proficiency and operational preparedness, officials said.

Army carries out integrated fire power exercise in desert
According to Defence PRO, Rajasthan, Col Sombit Ghosh, the tactical exercise involved integrated employment and firing of all arms including artillery guns, rockets, tanks, helicopters and air resources.

The Army aptly demonstrated the ability to hit hard and swiftly with precision, with the accuracy of multiple rocket launch systems and K-9 Vajra 155 mm howitzer, the game changer was particularly noteworthy, he said, adding that the effectiveness of combined arms and cohesion was of an exceptional order and all aims and objectives set for the exercise were fully achieved.

Southern Command chief, Lt Gen S.K. Saini, witnessed the exercise and complimented the troops for their high professional standards.

Also, read: Lucknow: 7 IAS, 14 PCS officers transferred in UP

Intro:Body:जैसलमेर फायरिंग रेंज में हुआ आर्मी और एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास

वज्र और रुद्र के गूंज उठा जैसलमेर

भारतीय सेना की सुरदर्शन चक्र वाहिनी ने किया अदम्य साहस का प्रदर्शन

पाकिस्तान से मिल रही नित नई चुनौतियां तथा सीमा पार से बढ़ रही उसकी नापाक हरकतो को देखते हुवें इसका कड़ा जवाब देने व दुश्मन के हिस्से को केप्चर करने के लिए भारतीय सेना ने अपनी मारक क्षमता व अन्य युद्ध संबंधी तैयारियों की परिकल्पना व अन्य योजनाओं का खाका जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंज में सिन्धू सुरक्षा युद्वाभ्यास के अन्तर्गत सोमवार को तैयार किया। भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के अन्तर्गत भोपाल स्थित स्ट्राईक कोर सुदर्शन चक्र क्राॅप के साथ-साथ अन्य कई डिवीजन व भारतीय वायुसेना के साथ शुरु हुवें इस युद्धाभ्यास में करीब 40000 सैनिक व अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। यह युद्धाभ्यास विभिन्न चरणों में 5 दिसंबर तक चलेगा।

महज 48 घंटे में दुश्मन के ठिकानों को फतह करने के लक्ष्य से थल सेना की 21 स्ट्राइक कोर ने सुदर्शन चक्र के शुरु हुवें युद्धाभ्यास सिन्धू सुदर्शन में सोमवार को पोकरण फायरिंग रेंज में पूरे युद्ध जैसा नजारा प्रस्तुत किया। चारो तरफ जोरदार धमाको की गूंज, टैंको, गनो, राॅकेट लाॅन्चर से निकले हुवें बमो ने पूरी रेंज में एक ऐसा जीवन्त जलजला प्रस्तुत किया कि उसके धमाको की गूंज सीमा पार बैठे पाकिस्तान तक भी पहुंच गई। चारो तरफ धूल का गुब्बार व लगातार एक के बाद एक धमाके अटैकिंग हेलिकोप्टर धु्रव से फायरिंग पहली बार सेना के फायर पाॅवर में शामिल हो रही के .9 वर्जा गन, बोफोर्स, मल्टीपल राॅकेट लांचर, स्मर्च, टी-90 टैंक, बी.एम.पी पिनाका राॅकेट लांचर, साॅल्टम गन, 105 एम.एम गन, ग्रेड राॅकेट लाॅन्चर के जरिये सेना ने पोकरण फायरिंग रेंज में एक के बाद एक दुश्मन के छद्म ठिकानो पर हमले कर पूरे रेंज में युद्ध सा नजारा प्रस्तुत किया।

दक्षिणी कमान की भोपाल स्थित स्ट्राईक कोर सुदर्शन चक्र क्राॅप का सिन्धू सुदर्शन युद्ध अभ्यास हालांकि 20 अक्टूबर से शुरु हुआ लेकिन इसकी विधिवत शुरुआत पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुरु हुई। इस युद्धाभ्यास के जरिये भारतीय सेना बदली परिस्थितियों को ध्यान में रख तैयार किए गए किसी भी युद्ध के अपने नए डॉक्ट्रेन को परख रही है। इस दौरान इंटीग्रेटेड फायर पावर की जोरदार नुमाइश की जा रही है। इस युद्धाभ्यास में आसमां से लेकर जमीनी हमले करने में सक्षम खास हथियारों के माध्यम से भारतीय सेना अपनी फायर पावर प्रदर्शन किया। इस युद्धाभ्यास में सेना ने दिखाया कि उसने टी-90 टैंकों, बी.एम.पी के साथ पहली बार युद्धाभ्यास में शामिल हो रही अत्याधुनिक के-9 वर्जा गन, जिसे भारत में तैयार किया गया हैं के साथ 130 एम.एम गन, 105 एम.एम गन, बोफोर्स आदि ने माध्यम से जबरदस्त मारक क्षमता के साथ दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों जमीनी हमला बोला गया।

जानकारी के आधार पर मल्टीपल राॅकेट लाॅन्चर स्मर्च, ग्रेड आदि के माध्यम से कलस्टर बमो से किये गए सटीक हमलों ने दुश्मन को चोंका दिया। देखते ही देखते चारों तरफ से हुए जबरदस्त प्रहार से दुश्मन बौखला गया और उसे पीछे हटना पड़ा। देखते ही देखते भारतीय सेना ने बड़े भूभाग पर अपना कब्जा जमा लेने के प्रदर्शन किया। पूरी रेंज भारत माता के जय-जयकारो , कालिका माता की जय, बोले सो निहाल आदि से गूंजायमान हो उठी। सैनिको में जोश देखने को बन रहा था।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.