ETV Bharat / bharat

Amit Shah visits Pejawara Mutt in Bengaluru

Union home minister along with Karnataka CM visited Brindavana of Sri Vishwesha Tirtharu Swami of Pejawara Mutt at Vidyapeetha in Bengaluru and paid their homage. In December, mortal remains of Pejavara Mutt Seer Vishwesha Teertha Swami were laid to rest in Vidyapeeta after performing all rituals.

Amit Shah visits Pejawara Mutt in Bengaluru
Amit Shah visits Pejawara Mutt in Bengaluru
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:10 PM IST

Bengaluru (Karnataka): Union Home Minister Amit Shah on Saturday visited Brindavana of Sri Vishwesha Tirtharu Swami of Pejawara Mutt at Vidyapeetha in Bengaluru and paid his homage.

Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa was also present.

Last year in December, mortal remains of Pejavara Mutt Seer Vishwesha Teertha Swami were laid to rest in Vidyapeeta after performing all rituals. He passed away at Udupi Sri Krishna Mutt on October 29.

The state government had announced three-day mourning from December 29 following the demise of Pejavara Mutt seer.

ALSO READ: Amit Shah attacks Cong, terms those against CAA 'anti-Dalits'

Bengaluru (Karnataka): Union Home Minister Amit Shah on Saturday visited Brindavana of Sri Vishwesha Tirtharu Swami of Pejawara Mutt at Vidyapeetha in Bengaluru and paid his homage.

Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa was also present.

Last year in December, mortal remains of Pejavara Mutt Seer Vishwesha Teertha Swami were laid to rest in Vidyapeeta after performing all rituals. He passed away at Udupi Sri Krishna Mutt on October 29.

The state government had announced three-day mourning from December 29 following the demise of Pejavara Mutt seer.

ALSO READ: Amit Shah attacks Cong, terms those against CAA 'anti-Dalits'

Intro: पाकिस्तान से आए और समाज ने आज भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया बड़ी संख्या में दिल्ली में रह रहे ओड समाज जो सालों पहले पाकिस्तान में हुए जन्म से परेशान होकर कुल्लू के भाटी माइंस में आ रहे हैं उन्होंने नागरिकता कानून संशोधन के संसद में पास कराने और उसे कानून बनाए जाने के बाद उन्हें मिले जागरूकता को लेकर भाजपा का धन्यवाद किया
दिल्ली के भाटी माइंस से बड़ी संख्या में आएं इस ओड समाज में अपने भारत में नागरिकता दिए जाने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया दिल्ली के जंतर मंतर से भाजपा मुख्यालय पर वोट समाज जुलूस की शक्ल में पैदल चलकर आए और भाजपा मुख्यालय में उन्होंने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जैकेटा का स्वागत किया


Body:भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा क्यों नहीं 10047 के विभाजन के बाद जिसे धर्म के नाम पर विभाजित किया गया था खुद गांधी जी ने कहा था कि पाकिस्तान में जो हिंदू पौधे बौद्ध और जैन शरणार्थी रह गए हैं उनके भारत लाने के लिए और उन्हें नागरिकता दिए जाने के लिए कुछ करना चाहिए यही नहीं जवाहरलाल नेहरू ने भी यह कहा था के इन शरणार्थियों के लिए या फिर जो जो वहां अत्याचार के शिकार हो रहे हैं भारत सरकार को एक बड़ा फंड निर्मित किया जाना चाहिए उनके लिए लेकिन आज जब पहल कर कर मोदी सरकार ने उन्हें नागरिकता दिलाई तो उस पर यह पार्टियां राजनीतिक रोटी सेक रही है जेपी नड्डा ने कहा कि यहां तक मनमोहन जी ने भी कहा था लेकिन जब मोदी जी ने यह कर दिया तो इन्होंने राजनीतिक रोटियां सेकना शुरू कर दिया और लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है यह कानून सिर्फ नागरिकता देता है सिर्फ देता है लेकिन वह लोग सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं जेपी नड्डा ने कहा कि मैं हेल्थ मिनिस्टर था पिछले साल पाकिस्तान से एक डॉक्टर भारत आया लेकिन वह यहां डॉक्टर की प्रैक्टिस नहीं कर पा रहा था क्योंकि डिग्री पाकिस्तान से थी मोदी जी ने इन लोगों का रास्ता साफ किया भारत के सभी राइट्स इन शरणार्थियों के पास है कांग्रेस पार्टी के लिए देश बाद में और वोट पहले है और मोदी जी के लिए देश पहले और वोट बाद में है


Conclusion: जेपी नड्डा ने कहा कि वह उनके इस धन्यवाद को प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून शुरू से ही भाजपा के मेनिफेस्टो में था उन्होंने कहा कि वहां से लाखों लोग बेघर हो गए और भागकर भारत आए आज तक वह नारकीय जीवन जी रहे थे इस कानून ने उन्हें एक सम्मानजनक जीवन दिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.