ETV Bharat / bharat

There is no job scarcity, says Union Labour Minister

Santosh Kumar Gangwar, Union Labour Minister said that records show that organised labour in the country is growing and the size of the unorganised labour force is not going down...and, there is no dearth of employment opportunities in the country and self-employment is rising.

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 1:06 PM IST

Santosh Kumar Gangwar

New Delhi: With the Modi government completing 100 days of its second term, union ministers are on the enlightening exercise about the achievements of the government in their respective parliamentary constituency.

On the topic of recession and employment Santosh Kumar Gangwar, the MoS (Independent Charge), Ministry of Labour and Employment said that it is a cyclic and the country is least affected by it and the opportunities for the job are not decreasing.

Santosh Kumar Gangwar, MoS (independent charge) in Ministry of Labour and Employment

"There is an increase in the number of employment in the country but in the current scenario we are observing that there are certain difficulties in some sectors especially in the auto industry. But I don't think it an issue for us."

"We have a problem here.. we keep records of only those units which employ more than twenty people and these are recorded by the provident fund organisation. While, units employing more than 10 people are recorded under the ESI. Both these types of organisations, together, constitute only 5 per cent of the total labour force and the rest of 95% of the labour force is in those units having less than 10 employees. In all, around 50 crore employed in the country", the minister said.

"Our records show that organised labour in the country is growing and the size of unorganised labour force is not going down...and, there is no dearth of employment opportunities in the country and self-employment is rising" Gangwar added.

When asked about the lack of doctors in ESI hospitals of Uttar Pradesh, the eight-time MP from Bareilly said that soon ESI hospital will be opened in every district and only labourers will be treated there.

The minister also said that the biggest achievement of the second term of the Modi government is the modification of Article 370 in J&K.

Read more:Know how falling Rupee will dent your Personal Finance

New Delhi: With the Modi government completing 100 days of its second term, union ministers are on the enlightening exercise about the achievements of the government in their respective parliamentary constituency.

On the topic of recession and employment Santosh Kumar Gangwar, the MoS (Independent Charge), Ministry of Labour and Employment said that it is a cyclic and the country is least affected by it and the opportunities for the job are not decreasing.

Santosh Kumar Gangwar, MoS (independent charge) in Ministry of Labour and Employment

"There is an increase in the number of employment in the country but in the current scenario we are observing that there are certain difficulties in some sectors especially in the auto industry. But I don't think it an issue for us."

"We have a problem here.. we keep records of only those units which employ more than twenty people and these are recorded by the provident fund organisation. While, units employing more than 10 people are recorded under the ESI. Both these types of organisations, together, constitute only 5 per cent of the total labour force and the rest of 95% of the labour force is in those units having less than 10 employees. In all, around 50 crore employed in the country", the minister said.

"Our records show that organised labour in the country is growing and the size of unorganised labour force is not going down...and, there is no dearth of employment opportunities in the country and self-employment is rising" Gangwar added.

When asked about the lack of doctors in ESI hospitals of Uttar Pradesh, the eight-time MP from Bareilly said that soon ESI hospital will be opened in every district and only labourers will be treated there.

The minister also said that the biggest achievement of the second term of the Modi government is the modification of Article 370 in J&K.

Read more:Know how falling Rupee will dent your Personal Finance

Intro:बरेली। केंद्र की मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सभी केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत करा रहे हैं।

इसी मौके पर ईटीवी भारत के सीनियर रिपोर्टर अनुराग मिश्र ने केंद्रीय सेवायोजन एवं रोज़गार राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) और बरेली से 8 बार के बीजेपी सांसद संतोष गंगवार से विशेष बातचीत की।


Body:1. देश में मंदी का माहौल दिखाई दे रहा है, ऐसे में श्रम और रोज़गार महकमा स्किल्ड और नॉन स्किल्ड बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में क्या कदम उठा रही है?

उत्तर. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने मंदी के सवाल पर कहा कि यह चक्र है। मंदी का दौर तो आता जाता रहता है और हमारा देश इससे कम प्रभावित है। इससे इतर हमारे देश में काम के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तात्कालिक कुछ सेक्टरों में समझ में आ रहा है कि इसमें कुछ दिक्कत आ रही है। खासतौर से 4 व्हीलर और ऑटो सेक्टर हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह परेशानी की बात है। वहीं उन्होंने कहा कि नौकरियों के अवसर कम नहीं हो रहे हैं।
बात अगर उनके विभाग की करें तो उन्होंने कहा कि हम लोग उनका ही रिकॉर्ड रखते हैं जहां 20 से ज्यादा लोग काम करते हैं। वहीं पीएफ और ईएसआई में उनका रिकॉर्ड रखा जाता है जहां 10 से ज्यादा लोग काम करते हैं। संतोष गंगवार ने कहा कि यह संख्या मुश्किल से 5 प्रतिशत है। बाकी के 95 प्रतिशत ऐसे हैं जहां इससे कम काम करते हैं। उन्होंने कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र में ऐसी संख्या 50 करोड़ के आस पास है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि देश में रोज़गार की कोई कमी नहीं है। सभी लोग अपना रोज़गार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हर चौराहे पर नए उद्योग दिखाई देंगे।

2. उत्तर प्रदेश के ईएसआई हॉस्पिटलों में सुपर स्पेशिलिटी के डॉक्टरों का अभाव है और रिफरल व्यवस्था भी नहीं है, ऐसे में गरीब तबके के लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की कोई योजना है?

उत्तर. डॉक्टरों की कमी पर उन्होंने कहा कि आपकी बात बिल्कुल सही है। ईएसआई हॉस्पिटलों में ही नहीं पूरे देश में डॉक्टरों की कमी है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने हमें लक्ष्य दिया है कि आने वाले समय में हर जिले में एक ईएसआई अस्पताल खोले जाएं। उन्होंने कहा कि वैसे ईएसआई अस्पताल में सामान्य लोगों का इलाज नहीं किया जाता। वहां सिर्फ मजदूरों का ही इलाज होता है। संतोष गंगवार ने यह भी बताया कि पूरे देश में संगठित मजदूरों की संख्या करीब 8 करोड़ के आसपास है। इसके साथ ही हम लोगों ने अब असंगठित मजदूरों को भी जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। उन्होने खुश होकर बताया कि ईएसआई के पास धन की कोई कमी नहीं है। आने वाले समय में हर जिले में एक हॉस्पिटल होगा।

3. उत्तर प्रदेश में मजदूरों व उनके बच्चों के वेलफेयर की क्या कोई नई योजना है और पुरानी योजनाओं की खामियां दूर करने की दिशा में कोई कदम उठा रहे हैं?

उत्तर. प्रदेश के मजदूरों के सवाल पर उन्होंने कहा कि योजना9 तो बहुत हैं। पर इसमें खामियां भी हैं । हम बहुत जल्द इनको दूर कर लेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के लोगों को शायद मालूम नहीं होगा कि हम लोग 9 मेडिकल कॉलेज चलाते हैं। इन कॉलेजों में मजदूरों के बच्चों को प्रमुखता दी जाती है। यहां न्यूनतम फीस पर एडमिशन लिया जाता है।

4. मोदी सरकार की दूसरी पाली के 100 दिनों की मुख्य उपलब्धि क्या मानते हैं?

उत्तर. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की मुख्य उपलब्धि के बारे में संतोष गंगवार ने कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि सिर्फ जम्मू कश्मीर को मानी जा सकती है। इस बात की कल्पना नहीं कर पा रहे थे कि अगर जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 54 A हटेगी तो क्या हो जाएगा। बता दें कि इन दिनों में कोई कर्फ्यू भी नहीं लगाया गया। पूरे जिले में शांति है। लीग आराम से एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं।

5. आपके महकमे के साथ उत्तर प्रदेश सरकार का समन्वय कैसा है, और दोनों के साझा प्रयास से नया क्या होने वाला है?

उत्तर. प्रदेश के श्रम विभाग से तालमेल पर केंद्रीय श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने 3 दिन पहले ही मुलाक़ात की है। उन्होंने कहा कि वास्तव में जो उनको सुझाव दिया जाता है वह उसे मानते हैं। वह उत्सुकतावश पालन करते हैं और आगे नया सीखने के लिए लालयित रहते हैं।

6. तीन राज्यों के चुनाव संभावित हैं, आपको क्या लगता है कि बीजेपी कहां तक जाएगी?

उत्तर. आने वाले दिनों में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने विश्वास से कहा कि बीजेपी मजबूती से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड के दौरे पर हमने देखा कि जनता को सिर्फ बीजेपी पर ही विश्वास है। आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ झारखंड में ही नहीं बाकी राज्यों में बीजेपी अपना वर्चस्व बनाएगी।

7. उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव होने हैं, आप प्रदेश की नुमाइन्दगी करते हैं, हमीरपुर सीट पर तो 23 को मतदान है, बीजेपी को कहां पाते हैं और किस दल से मुकाबला मानते हैं?

उत्तर. प्रदेश की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर संतोष गंगवार ने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस पार्टी से बीजेपी का मुकाबला है। हमें पूर्ण विश्वास है कि बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी रहेगा।



Conclusion:
Last Updated : Sep 18, 2019, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.