उत्तरकाशी में मरीज को बर्फीले रास्ते से कैसे ले गए अस्पताल, देखिए ये VIDEO
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क और स्वास्थ्य सेवाएं हैं ही नहीं. उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक से ऐसी तस्वीर सामने आई कि आप कांप जाएंगे. ओसला गांव के 58 वर्षीय कृपा सिंह बीमार थे. जब उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो गांव वाले डंडी-कंडी के सहारे उन्हें 16 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाए. रास्ता पूरी तरह बर्फ से ढका था. गांव की पगडंडियों से फिसलते-गिरते गांव वाले जज्बा दिखाते हुए पुरोला स्व स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कृपा को देहरादून रेफर कर दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST