यूक्रेन से लौटे छात्रों से केंद्रीय मंत्री ने लगवाये PM मोदी के नारे तो छाया सन्नाटा, देखें वीडियो - PM Modis slogans from students returning from Ukraine
यूक्रेन से भारत लौट रहे छात्रों को भारत सरकार के मंत्री रिसीव करने पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं भारत सरकार के चार मंत्री भी यूक्रेन के आसपास के देशों के बॉर्डर पर छात्रों से बात करते हुए वीडियो जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली एयरपोर्ट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसके बाद मोदी सरकार के मंत्री को ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, आज सुबह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को छात्रों को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट भेजा गया. जहां उन्होंने सेना के हेलीकॉप्टर में बैठे बच्चों से पहले भारत माता के जयकारे लगाए, उसके बाद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद वहां सन्नाटा छा गया. किसी भी छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे नहीं लगाये, न ही किसी ने जिंदाबाद की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST