VIDEO: उफनती नदी में उतरा बाइक सवार, गड़बड़ाया बैलेंस तो जान पर बन आई - जान जोखिम में
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि किसी भी हालत में उफनते नदी नाले को पार न करें, लेकिन कुछ लोग मजबूरी में तो कुछ जान बूझकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो उत्तराखंड के हल्द्वानी से सामने आया है. यहां एक बाइक सवार युवक उफनती नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जैसे ही युवक ने बाइक को नदी में उतारा, तभी उसका बैंलेस गड़बड़ाया और वो सीधे नदी में गिर गया. जिसके बाद आसपास मौजूद लोग ने तत्काल उसे नदी से बाहर निकाला, यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. ये पूरी घटना विजयपुर गांव की है. विजयपुर गांव के लोगों के लिए आने जाने का एकमात्र रास्ता सूखी नदी है, जो बरसात में रौद्र रूप धारण कर लेती है.
Last Updated : Aug 16, 2022, 2:04 PM IST