7 पीढ़ियों और 137 सालों का गवाह है लकड़ी का ये मकान, आज भी मजबूती बरकरार
विकासनगर के जौनसार बावन में लकड़ी का एक ऐसा मकान है, जिसे 1884 में बनाया गया था. इस मकान में लगी लकड़ी पर बेहद खूबसूरत नक्काशी की गई है. जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में नगऊ गांव में साल 1884 में बना मकान आज भी बरकरार है. यह मकान लकड़ी और पत्थरों से तैयार किया गया है, जिसकी काष्ठ कला देखते ही बनती है.
Last Updated : Apr 11, 2021, 7:25 AM IST