उत्तराखंडः निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से मनाई गई जयंती, मशीनों और औजारों की हुई पूजा - बागेश्वर न्यूज
उत्तराखंड में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान विश्वकर्मा के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. साथ ही विभिन्न जगहों पर विश्वकर्मा के प्रतिमा और मूर्तियों का पूजन किया गया. वहीं, औद्योगिक इकाइयों, कल-कारखानों, फैक्ट्रियों और औद्योगिक संस्थानों में मशीनों व औजारों की पूजा की गई. माना जाता है कि विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में वृद्धि होती है.