हाथी ने सवारियों से भरी बस पर किया हमला, वीडियो वायरल - हाथी ने किया हमला
हाथी के बस पर हमला करने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आईएएस सुप्रिया साहू ने 25 सितंबर के अपने टविटर एकाउंड से शेयर किया था. इस वीडियो में हाथी बस पर हमला करता हुआ दिखा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुप्रिया साहू ने लिखा कि नीलगिरी में इस सरकारी बस के चालक का बहुत-बहुत सम्मान, जिसने एक उत्तेजित हाथी से बस की भयानक टक्कर में भी अपना आपा खोया. उसने आज सुबह एक घटना में यात्रियों को सुरक्षित वापस जाने में मदद की. इसलिए वे कहते हैं कि एक शांत दिमाग अद्भुत काम करता है
Last Updated : Sep 25, 2021, 10:21 PM IST