हरिद्वार की श्यामपुर रेंज में आपसी संघर्ष में टूटा हाथी का दांत, वीडियो VIRAL - video of two elephants fighting in haridwar
हरिद्वार वन प्रभाग में दो हाथियों के संघर्ष का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज में पिछले दो दिनों से दो गजराजों के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. संघर्ष में एक हाथी का दांत टूट चुका है. वन्य जीवन की बात करें तो यह आम बात है. इससे पहले भी राजाजी की मोतीचूर व चीला रेंज में भी गजराजों की आपसी भिड़ंत देखी गई थी, जिसमें मोतीचूर की चीला में दो हाथियों के आपसी संघर्ष में एक गजराज मारा गया था.