गढ़वाल विवि के दो छात्र गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल - Hemwati Nandan Garhwal Central University
श्रीनगर में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में दो छात्रों के गुटों में जमकर लात घूंसे चले. छात्रों के बीच हुई मारपीट को रोकने में विवि की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी भी नाकामयाब रहे. परिसर में छात्र एक दूसरे पर लात घूंसे चलाते और गाली-गलौच करते रहे, लेकिन इन्हें रोकने वाला विवि परिसर में कोई नहीं था. वहीं, इस घटना को वहां मौजूद किसी छात्र ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब विवि इस वीडियो के आधार पर इन छात्रों की पहचान कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.