उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

धनगढ़ी नाले में बाढ़ से पहाड़ की लाइफ लाइन बंद, रामनगर NH 309 पर वाहनों की लगी कतार - रामनगर बाढ़ समाचार

By

Published : Jul 29, 2022, 10:43 AM IST

देर रात से हो रही बारिश ने एक बार फिर कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाले में बाढ़ आ गई. इससे रामनगर से पहले नाले के दोनों ओर का यातायात रुक गया. पहाड़ की लाइफलाइन एनएच 309, धनगढ़ी नाले ने फिर यात्रियों की रफ्तार को रोक दिया. बता दें कि एनएच 309 पर बरसाती नाला धनगड़ी उफान पर है. मोहान से लेकर सुंदरखाल तक फंसे पर्वतीय मार्गों पर आवागमन करने वाले लोग बारिश होने की वजह से जाम में फंसे हैं. लोगों का आरोप है कि अब जल स्तर कम होने के बावजूद एनएच और स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी से मार्ग दुरुस्त करने में हीलाहवाली की जा रही है. इसे लेकर भाजपा नेता गणेश रावत ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीएम धीरज गर्ब्याल से शिकायत की है. आये दिन बारिश होने पर यहां पानी आने के कारण मार्ग बाधित हो जाता है. कार्यदायी संस्था द्वारा भी वैकल्पिक मार्ग को सही से नहीं बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details