आज से खुल गई फूलों की घाटी, DFO ने हरी झंडी दिखाकर पहले दल को किया रवाना - चमोली में फूलों की घाटी
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. डीएफओ नंदा बल्लभ शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर घाटी के दीदार के लिए पहुंचे पर्यटकों के पहले दल को रवाना किया. फूलों की घाटी हर साल 1 जून को खुलती है और 31 अक्टूबर को बंद कर दी जाती है. घाटी में 500 से अधिक फूलों की प्रजातियों के फूल खिलते हैं.