उत्तराखंडियों के सिर का ताज है ये गांधी टोपी, पहचान न मिलने से घट रहा क्रेज
गांधी टोपी देवभूमि के लोगों की पहचान है. सरल और सौम्य समझे जाने वाले हर उत्तराखंडियों के लिए इस टोपी का खास महत्व है. जिसे वे सुबह उठते ही अपने सिर पर पहनना नहीं भूलते. अगर आप देवभूमि आए हैं तो आपने लोगों को टोपी पहनते हुए जरूर देखा भी होगा. जिसका इतिहास 18वीं सदी पुराना माना जाता है.
Last Updated : Apr 18, 2019, 9:10 AM IST