श्रीनगर: कमलेश्वर मंदिर में घृत कमल पूजा संम्पन्न, एक कुंतल घी से किया शिवलिंग का लेप - श्रीनगर हिंदी समाचार
पौड़ी जिले के श्रीनगर में स्थित कमलेश्वर मंदिर में हर साल माघ माह के सप्तमी को होने वाली घृत कमल पूजा संम्पन्न हो गयी है. इस दौरान दूर दराज से श्रद्धालु कमलेश्वर मंदिर पहुंचे थी. जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव में डूबा रहा. वहीं, इस पूजा के दौरान मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने भगवान शिव को 100 ब्रह्म कमल अर्पित किए और 100 किलो घी से शिवलिंग का लेप किया. जिसके बाद भगवान भोले नाथ को 56 प्रसादों का भोग भी लगाया गया. साथ ही पूजा संपन्न होने के बाद आशुतोष पुरी ने दिगम्बर अवस्था में मंदिर की लोट परिक्रमा की.