बेरीनाग में गुरुजी के घर में घुसे दो गुलदार, देखें VIDEO - शिक्षक के घर में सीसीटीवी
पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग महाविद्यालय के पास एक शिक्षक के घर में सीसीटीवी कैमरे में दो गुलदार नजर आने से हड़कंप मच गया. सीसीटीवी फुटेज में दो गुलदार चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. बेरीनाग के डिप्टी रेंजर हयात सिंह रावत ने बताया कि वन विभाग की टीम गुलदार पर नजर रखे है. उन्होंने रात में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.