चैत्र का महीना लगते ही देवभूमि की बेटियों को रहता है भिटौली का इंतजार, जानिए क्या है ये परंपरा
देवभूमि की परंपरा अपने आप में अनूठी है. यहां की संस्कृति के कायल देश के लोग ही नहीं विदेशी भी हैं. चैत का महीना आते ही बेटी/बहन अपने दरवाजे पर टकटकी लगाई रहती हैं. वे मायके से आ रही भिटौली का बेसब्री से इंतजार करती हैं. दूर से ही मायके वालों की आहट सुनकर बेटी/बहन की आंखें में आंसू भर आते हैं. अपने सामने मायके वालों को देख कुशलक्षेम पूछने में देर नहीं लगाती. ये पल हर बेटी/बहन और मायके वालों के लिए खास होता है. जिसमें बेटी/बहन का अपनों से मिलन होता है. यह परंपरा भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है. भिटौली चैत्र के पहले दिन फूलदेई से पूरे महीने मनाया जाता है.
Last Updated : Mar 25, 2019, 9:48 AM IST