सफेद हुई औली की फिजाएं, पर्यटक जमकर उठा रहे बर्फ का लुत्फ - उत्तराखंड बर्फबारी
विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ हो गया है. मौसम साफ होने के बाद चारों ओर ढलानों में बिछी हुई बर्फ की चादर खूबसूरत नजर आ रही है. बर्फ का दीदार करने और स्कीइंग के शौकीन पर्यटक औली पहुंच रहे हैं. जो यहां पहुंचकर बर्फ का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, औली की ढलानों में अभी भी 4 से 5 फिट तक बर्फ जमी हुई है.