CBSE 10th RESULT: सक्सेस की कहानी, टॉपर्स की जुबानी - सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2020
देहरादूनः सीबीएसई 10th में जिन बच्चों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं उन बच्चों से ETV BHARAT की टीम ने सफलता के राज जानने की कोशिश की. जिसमें से ज्यादातर छात्र कड़ी मेहनत के साथ निरंतरता को सफलता को मूलमंत्र बताया. बच्चों का कहना है कि नियमित पढ़ाई के साथ रिवीजन और स्कूल के साथ ही घर में पढ़ाई के माहौल ने उन्हें टॉपर बनाया है.