मुस्लिम समाज की 131 फीट तिरंगा कांवड़ बनी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल - roorkee news
रुड़की: इस समय कांवड़ मेला जोरों पर है और इसमें आस्था और सौहार्द के एक से बढ़कर एक रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बार कांवड़ यात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द की एक अलग ही मिसाल देखने को मिली. जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने का प्रयास किया है.