तमसा नदी के वेग आगे लोहे का पुल भी नहीं टिका, टपकेश्वर मंदिर को भी हुआ भारी नुकसान - तमसा नदी के वेग आगे लोहे का पुल भी नहीं टिका
देहरादून में कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर से लगकर बहने वाली तमसा नदी भारी बारिश से उफान पर है. पानी के तेज बहाव के चलते रात 4:30 बजे टपकेश्वर में तमसा नदी के उस पार मौजूद संतोषी माता मंदिर में जाने वाला लोहे का पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बह गया. जिसकी वजह से जहां एक तरफ संतोषी माता मंदिर में जाने वाला मार्ग बंद हो गया, इसके अलावा टपकेश्वर में लगी बड़ी हनुमान जी की मूर्ति के आसपास मौजूद सभी छोटी मूर्तियां पानी में बह गईं. इसके अलावा संतोषी माता मंदिर के बगल में मौजूद मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर को भी नुकसान हुआ है और मंदिर के पुजारी आचार्य विपिन जोशी का कहना है कि लगातार कल से हो रही बारिश के चलते मंदिर परिसर में काफी नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि वर्ष 2013 के बाद पहली दफा इस तरह का मंजर टपकेश्वर में देखने को मिल रहा है.