उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

वायरल वीडियो: तालिबान का तमंचे पर डिस्को - फनी वीडियो न्यूज

By

Published : Dec 22, 2021, 3:19 PM IST

जब अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban In Afghanistan) का नियंत्रण हुआ था, तो कई खतरनाक वीडियो सामने आए थे. रोज ही सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान ट्रेंड करता था. कहीं कोई बंदूकें लेकर जिम में चला गया, कहीं कोई पार्क में बंदूकें थामें झूले रहा रहा था, तो कहीं प्लेन से लोगों का गिरते हुए दर्दनाक वीडियो सामने आया. इन वीडियो को देखकर पूरी दुनिया हैरान परेशान थी कि भई ये तालिबानी लड़ाके किस-किस तरह की हरकतें कर रहे हैं. अब एक और वीडियो आया है, इसमें भी तालिबानी लड़ाका डांस करते हुए दिख रहा है. वो भी हाथ में दो-दो बंदूकें उठाकर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details