देवभूमि के इस जगह स्वामी विवेकानंद को हुई थी ज्ञान की प्राप्ति, पीपल का पेड़ दे रहा गवाही
देवभूमि उत्तराखंड को देवों की धरा कहा जाता है. यहां के पौराणिक मंदिर श्रद्धालुओं को देवत्व से साक्षात्कार कराते रहते हैं. यहां कई साधु संतों ने अपने तप से ज्ञान की प्राप्ति की है. उन्हीं में एक थे स्वामी विवेकानंद, जिन्होंने अपने ज्ञान से पूरे विश्व को हिन्दू धर्म की महत्ता से रूबरू कराया था. लेकिन उनका भी देवभूमि से खासा नाता रहा है. स्वामी विवेकानंद को काकड़ीघाट स्थित पीपल के पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था. ये स्थान आज भी उनकी साधना की गवाही देता नजर आता है.
Last Updated : May 18, 2019, 3:10 PM IST