EXCLUSIVE: वनंत्रा रिजॉर्ट के छत पर मिला संदिग्ध पिंजरा, विदेशी शराब की बोतलें भी मिली - Ankita bhandari murder case
अंकिता हत्याकांड मामले में एक-एक करके कई राज से पर्दा उठ रहा है. वहीं, ईटीवी भारत की टीम भी मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंची. जहां पर संवाददाता विनय पांडे को पड़ताल करने पर रिजॉर्ट की छत पर एक बड़ा सा संदिग्ध पिंजरा मिला. हालांकि, यह पिंजरा किस लिए इस्तेमाल किया जाता था, इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. रिजॉर्ट में पिंजरा होना कई सवालों को जन्म दे रहा है. आशंका जताई जा रही है, पिंजरे में बंद कर लोगों को प्रताड़ित किया जाता था. यहां सवाल यह भी है कि रिजॉर्ट में इस पिंजरे की क्या आवश्यकता थी ? पिंजरे के अलावा वहां पर विदेशी शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई थी, जो की अय्याशी के इस अड्डे का पोल खोल रही थी. हालांकि, अब इन सभी पहलुओं पर एसआईटी जांच कर रही है.
Last Updated : Sep 26, 2022, 12:09 PM IST