उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

चंद घंटों में उजड़ गया आशियाना, फफक कर रो पड़ा शख्स, देखें वीडियो - फफक कर रो पड़ा शख्स

By

Published : Aug 22, 2022, 3:49 PM IST

उत्तराखंड में 18, 19 और 20 अगस्त को हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के दौरान कई जगह दैवीय आपदा के दंश देखे गए. इस आपदा में देहरादून, टिहरी और पौड़ी में 7 लोगों की जान चली गई. जबकि 13 लोग लापता हो गए. इसके अलावा जिलों में 50 से अधिक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. टिहरी के बड़ियारगढ़ के गहड़ गांव के सुरजन कुमार की आजीविका भी इस दैवीय आपदा की भेंट चढ़ गई है. सुरजन कुमार की एक मात्र आजीविका का सहारा उनकी दुकान भूस्खलन के कारण ध्वस्त हो गई. इस पर स्थानीय विधायक विनोद कंडारी आपदा पीड़ितों का हाल पूछने निकले तो सुरजन कुमार विधायक के गले लगकर जोर जोर से रोने लगे. विधायक विनोद कंडारी ने सुरजन को दिलासा देते हुए उनकी दुकान बनाने का पूरा आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details