देवभूमि में यहां करें रंग-बिरंगे प्राकृतिक फूलों का दीदार, कुदरत ने बरसाई है नेमत
पहाड़ों की ऐसी घाटी जहां रंग-बिरंगे फूल खिले हों, हर तरफ तरह-तरह के प्राकृतिक फूल अपनी खुशबू बिखेर रहे हों, ऐसी जगह का दीदार हर कोई करना चाहता है और वहां के आभामंडल में हर इंसान सांस लेना चाहता है. जीहां, हम बात कर रहे हैं विश्व विख्यात फूलों की घाटी की, जिसे देखने हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी आते हैं और लौटते वक्त यहां की पर्वत श्रृंखलाओं से दोबारा आने का वादा करते हैं. हर साल देश-विदेश से कई सैलानी फूलों की घाटी का दीदार करने आते हैं. जहां उन्हें प्रकृति का नैसर्गिक सौंदर्य अपनी ओर आकर्षित करता है. फ्लावर वैली से लौटने के बाद सैलानी यहां की खूबसूरत यादों से लोगों को भी रूबरू कराते हैं, जिससे उनकी भी कुदरत की इस नेमत को देखने की इच्छा होती है.बेहद कम लोग ये जानते हैं कि फूलों की घाटी का उल्लेख हमारे धर्म ग्रन्थों में भी मिलता है.
Last Updated : Jun 1, 2019, 3:19 PM IST