सीमांत का ये जिला धार्मिक और पर्यटन के लिये है विश्वविख्यात, श्रद्धालुओं और सैलानियों का लगा रहता है तांता - हेमकुंड साहिब
चमोली जिला प्राकृतिक नैसर्गिक सौन्दर्य के साथ ही धार्मिक महत्व के लिये भी जाना जाता है. जो उत्तराखंड का सीमांत जिला भी है. भारत-चीन और तिब्बत सीमा पर स्थित सीमान्त इस जनपद की स्थापना 1960 में हुई थी. चमोली अलकनंदा नदी के समीप बद्रीनाथ मार्ग पर बसा एक सुंदर पर्वतीय जिला है. बात अगर पर्यटन और धार्मिक महत्व की जाएं तो यहां बदरीनाथ, हेमकुंड साहेब और फूलों की घाटी मौजूद हैं जो इस जनपद को अन्य जिलों से खास बनाती है. इतिहासकारों के अनुसार चमोली जिले का नाम चमोलानाथ मंदिर ने नाम पर पड़ा. वहीं हिन्दुओं और सिक्खों के पवित्र धार्मिक स्थल बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहेब चमोली जनपद में ही स्थित है. जहां देश-विदेश से लोग शीष नवाने आते हैं.