हरिद्वार में बाइक पर चढ़ा सांप, लोगों ने बमुश्किल हटाया, देखें VIDEO - haridwar snake news
हरिद्वार की इंद्रा बस्ती में देर शाम एक व्यक्ति की बाइक पर सांप चढ़ गया. गनीमत रही की अनिल ठाकुर ने बाइक पर बैठने से पहले सांप को देख लिया था. कुछ देर बाद लोगों ने सांप को डंडे के द्वारा बाइक से हटाया. उसके बाद सांप जंगल की ओर चला गया. रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि इन दिनों बारिश होने के कारण सांप जमीन से निकलकर ऊपरी हिस्से पर आ जाते हैं.
Last Updated : Jul 7, 2022, 3:51 PM IST