आज है सर जॉर्ज एवरेस्ट की जयंती, मसूरी में रहकर की थी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की खोज
मसूरी की शांत वादियों में एक खास घर बना हुआ है. यह वह घर है जहां वर्ष 1832 से 1843 के बीच भारत की कई ऊंची चोटियों की खोज हुई और उन्हें मानचित्र पर उकेरा गया. मसूरी में ही ब्रिटिश काल के महान सर्वेयर सर जोर्ज एवरेस्ट ने माउंट एवरेस्ट की खोज कर उसे मानचित्र में उकेरा था और आज भी इसके यादें मसूरी में ताजा हैं. वहीं भारत के प्रथम सर्वेयर जनरल सर जॉर्ज एवरेस्ट की आज 229वी जयंती है.
Last Updated : Jul 4, 2019, 11:43 AM IST