काशीपुर में रामलीला कमेटी ने निकाली राजगद्दी शोभायात्रा, आप भी कीजिए दर्शन - Kashipur Ramlila Committee
काशीपुर में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा के बाद राजगद्दी शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुई. राजगद्दी शोभायात्रा में भगवान गणेश, मां सरस्वती, काली मां की झांकी, हनुमान जी के कंधे बैठे राम-लक्ष्मण की झांकी, राधा कृष्ण नृत्य, पंचमुखी हनुमान जी झांकी के अलावा रामदरबार (प्रभु राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान) आकर्षण का केंद्र रहा.