रक्षाबंधन 2019: बहनों ने सैनिकों की कलाई पर बांधी राखी, जवानों ने रक्षा का दिया वचन - नैनीताल न्यूज
भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. कई जगहों पर एक दिन पहले ही रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में अल्मोड़ा और नैनीताल में स्थानीय महिलाओं ने रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया. इस दौरान महिलाओं ने सेना के जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनकी लंबी आयु की कामना की. वहीं, जवानों ने बहनों की रक्षा करने का वचन दिया.